scriptरिलायंस के साथ यह कंपनियां भी मालामाल, जानिए मार्केट कैप में इतना इजाफा | These companies are also rich with Reliance, increase in market cap | Patrika News
बाजार

रिलायंस के साथ यह कंपनियां भी मालामाल, जानिए मार्केट कैप में इतना इजाफा

बीते सप्ताह रिलायंस के मार्केट कैप में देखने को मिला 37 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा
वहीं टॉप टेन कंपनियों में से बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई

Dec 13, 2020 / 01:09 pm

Saurabh Sharma

These companies are also rich with Reliance, increase in market cap

These companies are also rich with Reliance, increase in market cap

नई दिल्ली। बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार 46 हजार अंकों को पार किया। जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में 1.53 लाख करोउ़ रुपए का इजाफा देखने किो मिला। रिलायंस लगातार दूसरे हफ्ते फायदे में रही। वहीं बाजार की टॉप टेन कंपनियों में दो बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के मार्केअ कैप में गिरावट देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि बीते सप्ताह सेंसेक्स और टॉप टेन कंपनियों के किस तरह के आंकड़े सामने आए।

यह भी पढ़ेंः- रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 4.53 अरब डॉलर का इजाफा

बीएसई के मार्केट कैप में 1.53 लाख करोड़ का इजाफा
बीते सप्ताह बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की टॉप टेन में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में 1.53 लाख करोड़ का इजाफा देखने को मिला है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,019.46 अंक या 2.26 फीसदी के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईआईसी बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: 6 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज के दाम

टॉप टेन कंपनियों के आंकड़ें
– हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 43,596.02 करोड़ रुपए बढ़कर 5,57,714.17 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
– रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,434.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 12,71,438.23 रुपए हो गया।
– टीसीएस के मार्केट कैप में 21,557.45 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और 10,44,457.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 14,798.9 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,80,247.43 करोड़ रुपए हो गया।
– इन्फोसिस का मार्केट कैप 12,096.98 करोड़ रुपए बढ़कर 4,95,401.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,031.76 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,55,529.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– एचडीएफसी का मार्केट कैप 8,988.46 करोड़ रुपए बढ़कर 4,13,181.19 करोड़ रुपए पर आ गया।
– भारती एयरटेल की 5,537.39 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 2,74,987.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
– बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 1,919.24 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 2,91,839.07 करोड़ रुपए रह गया।
– एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप 1,624.45 करोड़ रुपए घटकर 7,61,122.91 करोड़ रुपये रह गई।

Hindi News / Business / Market News / रिलायंस के साथ यह कंपनियां भी मालामाल, जानिए मार्केट कैप में इतना इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो