29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की कीमतें हुर्इ 170 रुपए कम, चांदी 200 रुपए की कटौती

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए लुढ़ककर 31,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, वहीं औद्योगिक मांग की गिरावट से चांदी भी 200 रुपए लुढ़ककर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

2 min read
Google source verification
Gold Price

सोने की कीमतें हुर्इ 170 रुपए कम, चांदी 200 रुपए की कटौती

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक तेज होने के बावजूद जेवराती मांग सुस्त रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए लुढ़ककर 31,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग की गिरावट से चांदी भी 200 रुपए लुढ़ककर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। जानकारों की मानें तो आने वाले समय में सोने के दामों में आैर भी गिरावट आ सकती है। चांदी में सुधार देखने को मिल सकता है। वैसे निवेशकों को दीवाली का इंतजार है। जब सोने की कीमतों इजाफा होगा। आंकलन के अनुसार सोने के दीवाली तक 34 हजार रुपए के पार जा सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों धातुएं
विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की स्थिति मजबूत रही लेकिन यूरो में रही तेजी के कारण यूरोपीय निवेशकों ने पीली धातु में निवेश को तरजीह दी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.50 डॉलर चमककर 1251.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा । इस दौरान अमेरिका का अगस्त का सोना वायदा भी 2.0 डॉलर गिरकर 1253.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चांदी 0.07 डॉलर चमककर 16.06 डॉलर प्रति औंस पर रही।


घरेलू स्तर पर दोनों धातुआें की कीमत
वैश्विक तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर जेवराती मांग घटने से सोना स्टैंडर्ड 170 रुपए की गिरावट के साथ 31,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 31,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि,गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। चांदी वायदा में 230 रुपए की गिरावट रही और यह 39,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी के साथ सिक्कों की खनक भी कमजोर पड़ गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000-1,000 रुपए की गिरावट में क्रमश: 75 हजार रुपए और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर बिके।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,480
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,330
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,600
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,290
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Story Loader