scriptसोना ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी के दाम फिसले | Today Gold price ris75 rs and silver price down 80 rs | Patrika News
कारोबार

सोना ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी के दाम फिसले

सोने के दाम 75 रुपए चमककर 33,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत 80 रुपए टूटकर 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर

नई दिल्लीJun 03, 2019 / 03:47 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

सोना ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी के दाम फिसले

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम सोमवार को 75 रुपए चमककर ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत 80 रुपए टूटकर 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। आपको बता दें कि आज सोने और चांदी के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

इंटरनेशनल लेवल पर सोना और चांदी
विदेशों में सोना हाजिर आज 9.65 डॉलर चढ़कर 1,314.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 6.50 डॉलर की बढ़त में 1,317.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध गहराने तथा मेक्सिकों से आयातित सामानों पर कर लगाने की अमरीका की धमकी से निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। इससे सोने की मांग और कीमत दोनों बढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर चमककर 14.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

स्थानीय स्तर पर सोना और चांदी की कीमत
स्थानीय बाजार में पिछले कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद आज सोने में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 75 रुपए मजबूत होता हुआ 33,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 16 मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 33,025 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,700 रुपए पर अपरिवर्तित रही। सफेद धातु की जेवराती मांग कम रहने से चांदी हाजिर 80 रुपये टूटकर 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी वायदा 85 रुपए की बढ़त में 36,465 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,195
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,025
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 37,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,465
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,700

Home / Business / सोना ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी के दाम फिसले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो