
दो दिनों की गिरावट के बाद सोना 150 रुपए उछला, चांदी 295 रुपए चमकी
नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 150 रुपए की छलांग लगाकर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। वहीं दूसरी आेर चांदी की कीमत भी 295 रुपए की मजबूती के साथ 38,520 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। आपको बता दें कि बीते दो दिनों से सोने के दाम में कटौती देखने को मिल रही थी।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत
विदेशी बाजारों में जर्मनी के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका तेज होने से पीली धातु के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा रहा। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से सोने पर दबाव बना रहा। लंदन का सोना हाजिर 2.23 डॉलर की तेजी में 1,276.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, जून का अमरीकी सोना वायदा 0.40 डॉलर लुढ़ककर 1,279.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.89 डॉलर प्रति औंस रह गर्इ।
दो दिन की गिरावट के बाद सोना हुआ महंगा
स्थानीय बाजार में लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चमककर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर पड़ी रही। चांदी की औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 295 रुपए की तेजी के साथ 38,520 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 375 रुपए की तेजी में 37,380 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,870
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,700
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,520
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,380
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
25 Apr 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
