script

तेल की कीमतों में बड़ी राहत, पेट्रोल पर 21 आैर डीजल पर 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती

Published: Oct 18, 2018 08:30:02 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज 18 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल में 21 पैसे आैर डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ हैै।

Petrol-diesel price

तेल की कीमतों में बड़ी राहत, पेट्रोल पर 21 आैर डीजल पर 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती

नर्इ दिल्ली। आज देश में रामनवमी के त्योहार के दिन लोगों को बड़ा तोहफा देते आॅयल कंपनियों ने पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ी कटौती की है। आज पेट्रोल में 21 पैसे आैर डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले आॅयल कंपिनयों से बात की थी। वहीं पेट्रोलियम मंत्रियों ने इस बात को आश्वस्त भी किया था कि र्इरान आैर साउदी जैसे देशों से कच्चे तेल का आयात जारी रहेगा। जिसके बाद यह राहत आैर भी अहमियत रख रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश में कीमतें कम होने के बाद आपको अपने शहर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कितने देने होंगे।

पेट्रोल में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल आैर डीजल के दामों में बड़ी कटौती देखने को मिली है। देश में चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर तक दाम कम हुए हैं। नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 82.62, 84.44 आैर 88.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 85.88 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती
वहीं दूसरी आेर आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। देश के चार प्रमुख महानगरों में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। जिसके बाद नर्इ दिल्ली, कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम क्रमशः 75.58, 77.43, 79.24 आैर 79.93 प्रति लीटर हो गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो