scriptपेट्रोल के दाम ने छुआ अब तक का उच्चतम स्तर, डीजल के दाम में भी इजाफा | today Petrol price hiked the highest level ever in country | Patrika News

पेट्रोल के दाम ने छुआ अब तक का उच्चतम स्तर, डीजल के दाम में भी इजाफा

Published: Sep 02, 2018 10:16:11 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

रविवार को पेट्रोल के दाम में 17 पैसे आैर डीजल के दाम में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ।

Petrol-diesel price

पेट्रोल के दाम ने छुआ अब तक का उच्चतम स्तर, डीजल के दाम में भी इजाफा

नर्इ दिल्ली। रविवार के दिन पेट्रोल के दामों ने अपने सभी रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। 2 सितंबर 2018 को देश में पेट्रोल के दाम ने अब तक का उच्चतम स्तर पकड़ा है। आज देश में पेट्रोल के दाम 86.25 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। जबकि इससे पहले 29 मर्इ 2018 को पेट्रोल के दाम 86.25 रुपए प्रति लीटर था। वहीं बढ़ोत्तरी की बात करें तो आज पेट्रोल के दाम में शनिवार के मुकाबले 17 पैसे प्रति लीटर की अधिकतम बढ़ोत्तरी की गर्इ है। वहीं दूसरी आेर डीजल के दामों में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कितने हो गए हैं।

36 पैसे प्रति लीटर बढ़ा डीजल का दाम
अगर बात पहले डीजल की करें तो आत देश के चारों महानगरों में डीजल के दामों में अधिकतम 36 पैसे प्रति की लीटर बढ़ोत्तरी की गर्इ। अगर बात पहले दिल्ली आैर कोलकाता की करें तो दोनों महानगरों में डीजल के दाम में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ। जिसके बाद दोनों शहरों में क्रमशः डीजल के दाम 70.76 आैर 73.61 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ। जिसके बाद वहां पर डीजल के दाम 75.12 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं दूसरी आेर चेन्नर्इ में भी 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 74.77 रुपए प्रति लीटर हो गए।

पेट्रोल अपने उच्चतम स्तर पर
वहीं पेट्रोल के दामों आज अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आंकड़ों की मानें तो आज देश में पेट्रोल के दामों में अधिक 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि देखने को मिली। आज दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ के दामों में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ। जिसके बाद तीनों ही शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 78.84, 81.76 आैर 86.25 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं चेन्नर्इ में डीजल के दामों में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि देखने को मिली। जिसके बाद वहां पर पेट्रोल के दाम 81.92 रुपए प्रति लीटर हो गए।

पिछले 33 दिनों में बढ़ गए इतने दाम
अगर पिछले 33 दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आर्इआेसीएल वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में डीजल के दामों में अधिकतम 3.15 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। महानगरों की बात की जाए तो नर्इ दिल्ली नर्इ दिल्ली में डीजल में अब तक 2.94 रुपए प्रति लीटर आैर पेट्रोल में 2.53 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। वहीं कोलकाता में डीजल में 3.03 आैर पेट्रोल में 2.56 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। वहीं बात मुंबर्इ की करें तो डीजल में 3.03 आैर पेट्रोल में 2.49 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए जा चुके हैं। चेन्नर्इ में सबसे अधिक डीजल में 3.15 आैर पेट्रोल पर 2.66 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो