सूचना प्रोद्योगिकी ने हमारे जीवन को आसान किया है, लेकिन इसके साथ कई आपराधिक चुनौतियां भी सामने आईं है। इन चुनौतियों का सामना करने और साइबर क्राइम से बचाव के लिए आईआईएस यूनिवर्सिटी में सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें डीजीपी राजीव शर्मा, साइबर पीस फाउंडेशन के संस्थापक मेजर विनीत कुमार और ट्रू कॉलर की निदेशक प्रज्ञा मिश्रा ने भाग लिया। इसमें ट्रू साइबर सेफ अभियान के तहत स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम से बचाव और जागरुकता का संदेश दिया गया।