
share market
नई दिल्ली। US Election 2020 का असर पूरे ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है। चीन का निक्कई तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो हेंगसेंग और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का माहौल है। दूसरी ओर अमरीकी बाजारों में तेजी देखने को मिल ही रही है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार कैसे अछूता रह सकता है। सेंसेक्स 10 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। 24 फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 41 हजार अंकों के स्तर को पार किया है। जबकि निफ्टी 50 एक बार फिर से 12 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया है। आईटी और टेक के साथ बाकी सेक्टर्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि जबकि एचसीएल के शेयरों में भी तेजी है। हीरो मोटोकॉर्प ही लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में तेजी का माहौल
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। इन पांच दिनों में बांबे स्टॉक एक्सचेंज में 1532.75 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। अगर बाज आज की करें तो 10 बजकर 44 मिनट पर 547.78 अंकों की तेजी के साथ 41163.92 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 24 फरवरी यानी 10 महीने के बाद सेंसेक्स का यह स्तर देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 पांच दिनों में 430 अंकों की बढ़त देखने को मिल चुकी हैं। मौजूदा समय में निफ्टी 50 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 12064.70 अंकों पर कारोबार कर रही है।
आईटी, बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी
बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज 310.92 और बैंक निफ्टी में 297.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी सबसे अधिक 432.94 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मेटल और गैस दोनों क्रमश: 210.44 और 213.45 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 175.83, कैपिटल गुड्स 184.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 140.28, बीएसई एफएमसीजी 142.58, बीएसई हेल्थकेयर 142.39, बीएसई पीएसयू 108.71, बीएसई टेक 186.10, बीएसई स्मॉल कैप 195.01, बीएसई मिड-कैप 195.67 और सीएनएक्स मिडकैप में 196.40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। मुनाफे में तेजी और एनपीए में कमी के कारण एसबीआई के शेयरों में 5.17 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। टाटा स्टील के शेयर में 4.52 फीसदी की तेजी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.43 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 3.34 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 3.15 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। हीरो मोटोकॉर्प में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Updated on:
05 Nov 2020 11:32 am
Published on:
05 Nov 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
