28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Election 2020 के असर से 10 महीने के उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार

24 फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स 41 हजार अंकों पार गया, 12 हजार के पार हुआ निफ्टी बाइडन के जीत के मुहाने पर पहुंचने से विदेशी बाजारों में तेजी के माहौल से बढ़ी शेयर बाजार की रौनक

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 05, 2020

share market

share market

नई दिल्ली। US Election 2020 का असर पूरे ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है। चीन का निक्कई तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो हेंगसेंग और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का माहौल है। दूसरी ओर अमरीकी बाजारों में तेजी देखने को मिल ही रही है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार कैसे अछूता रह सकता है। सेंसेक्स 10 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। 24 फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 41 हजार अंकों के स्तर को पार किया है। जबकि निफ्टी 50 एक बार फिर से 12 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया है। आईटी और टेक के साथ बाकी सेक्टर्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि जबकि एचसीएल के शेयरों में भी तेजी है। हीरो मोटोकॉर्प ही लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में तेजी का माहौल
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। इन पांच दिनों में बांबे स्टॉक एक्सचेंज में 1532.75 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। अगर बाज आज की करें तो 10 बजकर 44 मिनट पर 547.78 अंकों की तेजी के साथ 41163.92 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 24 फरवरी यानी 10 महीने के बाद सेंसेक्स का यह स्तर देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 पांच दिनों में 430 अंकों की बढ़त देखने को मिल चुकी हैं। मौजूदा समय में निफ्टी 50 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 12064.70 अंकों पर कारोबार कर रही है।

आईटी, बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी
बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज 310.92 और बैंक निफ्टी में 297.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी सबसे अधिक 432.94 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मेटल और गैस दोनों क्रमश: 210.44 और 213.45 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 175.83, कैपिटल गुड्स 184.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 140.28, बीएसई एफएमसीजी 142.58, बीएसई हेल्थकेयर 142.39, बीएसई पीएसयू 108.71, बीएसई टेक 186.10, बीएसई स्मॉल कैप 195.01, बीएसई मिड-कैप 195.67 और सीएनएक्स मिडकैप में 196.40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः-स्विंग स्टेट्स तय करेंगे ट्रंप और बाइडन का भविष्य, जानिए किस राज्य ने बदली अपनी निष्ठाएं

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। मुनाफे में तेजी और एनपीए में कमी के कारण एसबीआई के शेयरों में 5.17 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। टाटा स्टील के शेयर में 4.52 फीसदी की तेजी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.43 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 3.34 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 3.15 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। हीरो मोटोकॉर्प में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।