नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2020 11:27:35 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। बीते दो दिनों यानी बुधवार और गुरुवार को अब तक वेदांता के शेयरों में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी हैै। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार वेदांता ने खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए शेयर खरीदने की घोषणा की है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कंपनी का शेयर 6 से 8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर 12 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी का शेयर कितने रुपए का हो गया है।