scriptVedanta earned 11600 crores in 2 days from an announcement, know how | एक घोषणा से वेदांता ने दो दिनों में कमा लिए 11600 करोड़ से ज्यादा, जानिए कैसे | Patrika News

एक घोषणा से वेदांता ने दो दिनों में कमा लिए 11600 करोड़ से ज्यादा, जानिए कैसे

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2020 11:27:35 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • बुधवार से लेकर अब तक दो दिनों में वेदांता के शेयरों में आई 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी
  • वेदांता प्रमोटर्स द्वारा खुले बाजार में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद देखने को मिल रही तेजी
  • आज कंपनी का शेयर 170.50 रुपए पर पहुंचने के साथ ही 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया

Vedanta earned 11600 crores in 2 days from an announcement, know how
Vedanta earned 11600 crores in 2 days from an announcement, know how

नई दिल्ली। बीते दो दिनों यानी बुधवार और गुरुवार को अब तक वेदांता के शेयरों में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी हैै। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार वेदांता ने खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए शेयर खरीदने की घोषणा की है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कंपनी का शेयर 6 से 8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर 12 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी का शेयर कितने रुपए का हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.