scriptआंदोलन के बीच देश के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी | PM Modi will give big gift of 18 thousand crores to 9 crore farmers | Patrika News

आंदोलन के बीच देश के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी

Published: Dec 24, 2020 10:05:02 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मोदी सुशासन दिवस पर पीएम-किसान के 9 करोड़ लाभार्थियों को देंगे अगली किस्त की सौगात
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे 2-2 हजार रुपए

World record will be made in Prayagraj in front of PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बनाया विश्व कीर्तिमान , जानिए अमेरिका और दुबई को पछाड़ देगा प्रयागराज

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मोदी इस दिन देश के नौ करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की अगली किस्त के तौर पर करीब 18 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम सीधे उनके बैंक खाते में भेजेंगे। पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को 2,000 रुपए की किश्तों में सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी बाजारों में तेजी के कारण सेंसेक्स में 300 अंकों की शानदार तेजी, ओएनजीसी में 4 फीसदी की तेजी

अब तक दी जा चुकी है 96 हजार करोड़ की राशि
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अब तक पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ 4 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है और इस योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ 59 लाख किसान किसानों को 96,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई है।

पीएम किसान योजना का सालाना बजट लगभग 75,000 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को दिन के 12 बजे एक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री देश के छह राज्यों से आने वाले किसान क्रेडिट कार्ड, एफपीओ समेत अन्य योजनाओं लाभार्थी छह किसानों से संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल हुआ महंगा, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं

पीएम देश को करेंगे संबोधित
तोमर ने कहा कि इस आयोजन में देशभर के सभी विकास खंडों पर किसान उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता के साथ-साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के किसानों को संबोधित भी करेंगे। तोमर ने बताया कि देशभर में अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री-मंत्री भी इस आयोजन में उपस्थिति रहेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि के इस आयोजन में पीएम वेबकॉस्ट के माध्यम से लोग लाइव भी जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर की शाम तक देशभर से दो करोड़ किसानों इस कार्यक्रम में वेबकास्ट के माध्यम से शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं और पंजीयन प्रक्रिया अभी भी जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो