script

रुपए में आई कमजोरी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 173 अंक टूटा

Published: Oct 29, 2020 04:09:09 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 172.61 अंकों की गिरावट के साथ 39749.85 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 में देखने को मिली 59 अंकों की गिरावट, 11671 अंकों पर बंद
रुपए में डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की बड़ी गिरावट 74 रुपए के पार

Share market may fall again due to coronavirus in next week

Share market may fall again due to coronavirus in next week

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट रुपए के मुकाबले डॉलर में 23 पैसे की तेजी देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.61 अंकों की गिरावट के साथ 39749.85 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 11670.80 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 82.67, बीएसई मिड-कैप 1.78 और सीएनएक्स मिडकैप 73.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई ऑटो 169.29 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 89.19 और बैंक निफ्टी 140.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कैपिटल गुड्स 308.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 429.91 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जबकि बीएसई एफएमसीजी और बीएसई हेल्थकेयर दोनों क्रमश: 113.13 और 147.88 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी के शेयरों में 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। टाइटन कंपनी 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और ओएनजीसी का शेयर आज 3 फीसदी तक टूटा। जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर एशियन पेंट्स के शेयरों में 3.05 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। श्री सीमेंट्स, एचसीएल टेक्नॉलजी , और कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो