
Zydus Cadila
नई दिल्ली। फार्मा कंपनी जाइडस कैडिला ( Zydus Cadila ) को कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) के फेज 1 और 2 के ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ( Drug Controller General of India ) की ओर से है. यह मंजूरी मिल गई है। इस खबर के मार्केट में आने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ्टी ( Nifty ) दोनों में कंपनी का शेयर 3 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो इस तरह की खबरों से कंपनी के शेयरों में तेजी बनी रह सकती है। जिससे कमाई के अच्छे मौके बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जाइडस कैडिला जल्दी ही इंसानों पर वैक्सीन के ट्रायल के लिए एनरॉलमेंट शुरू कर देगी। फस्र्ट और सेकंड फेज का ट्रायल करीब 3 महीनों में पूरा किया जाएगा।
अच्छा रिटर्न दे रहा है कंपनी का शेयर
अगर कंपनी के शेयरों और रिटर्नकी बात करें तो एक हफ्ते में 5 फीसदी, वहीं, बीते तीन महीने में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि फार्मा सेक्टर में तेजी माहौल देख्खने को मिल रहा है। वैक्सीन को लेकर लगातार अच्छी ख्खबरें सुनने को मिल रही हैंं। ऐसे में यहां निवेश करने और कमाई का बेहतरीन मौका बना हुआ है।
बायोटेक ने भी किया था ऐलान
भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक की ओर से ऐलान किया गया था कि उसने कोरोना पर प्रभावी वैक्सीन 'कोवाक्सिनÓ तैयार कर ली है। भारत बायोटेक को भी मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण के इंसानी ट्रायल को मंजूरी भी मिल गई है। बायोटेक की ओर से कहा गया है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आइसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।
Updated on:
03 Jul 2020 02:44 pm
Published on:
03 Jul 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
