7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

11 लाख की तस्करी की शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार

फर्जी बिल्टी के आधार पर तस्करी को शराब लेकर जा रहे थे, बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jun 21, 2019

mathura crime

11 लाख की तस्करी की शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार

मथुरा। जिले में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान शराब व गांजा बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कोसीकलां पुलिस ने 11 लाख रुपए की शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी-85 A से K तक के सभी वाहनों का पंजीकरण निरस्त, ये है बड़ा कारण

दरअसल गुरुवार को पुलिस कोटवन पर चेकिंग कर रही थी। सूचना पर रात करीब साढे दस बजे पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रहे कैंटर को रोका। तलाशी के दौरान उसके अंदर से 210 पेटी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने दीपक,धर्मसिंह उर्फ धर्मा व शिव पूनिया निवासीगण गांव सिनवी खेड़ा, सदर, जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया। यह फर्जी बिल्टी के आधार पर तस्करी को शराब लेकर जा रहे थे, बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी है।

यह भी पढ़ें- 2020 तक बदल जाएगी मथुरा की सूरत, 66.71 करोड़ के इन प्रोजेक्ट पर चल रहा है तेजी के साथ कार्य

वहीं दूसरी ओर थाना वृंदावन पुलिस ने आरिफ उर्फ भौपा निवासी गोविंद कुंड राधानिवास, वृन्दावन, नरेन्द्र निवासी अजीजपुर, कोसी कला व मुन्ना निवासी आदर्श भल्ले वाली गली सीएफसी चैराहा,वृन्दावन को पकड़ा। इनके कब्जे से 120 पौवा देशी शराब,एक किलो गांजा बरामद कर चालान किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पकड़े युवकों ने बताया कि वह राकेश निवासी सीएफसी चैराहा का माल बेचते हैं।