22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसाना में राधाअष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की मौत

Radha Ashtami in Barsana: मथुरा के बरसाना में 2 भक्तों की मौत हो गई। राधा अष्टमी पर तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए बरसाना गए थे। आशंका जताई जा रही है कि भीड़ दबाव के कारण हुआ है। जबकि DM ने इस पर सफाई दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mathura.jpg

बरसाना में राधा रानी का दर्शन करने के लिए लानइ में खड़े भक्त।

शनिवार सुबह बरसाना में लाडली जी के मंदिर में पूजा की तैयारी चल रही थी। श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइन में लगे थे। लाडली जी मंदिर की सीढ़ियों पर खड़ी एक बुजर्ग महिला बेहोश हो गई। उन्हें सीएचसी ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत सुदामा चौक पर बुजुर्ग की हुई। उसकी पहचान नहीं हो सकी। लाडली जी के मंदिर में दर्शन के लिए भक्त खड़े थे। जिसमें कुछ लोग बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हलांकि सब सामान्य तरीके से चल रहा है।


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बातया कि भीड़ के दबाव में किसी की मौत नहीं हुई। एक बुजुर्ग महिला का शुगर लेवल हाई हो गया था। वो धर्मशला में रुकी हुई थी। बिना कुछ खाए ही दवा ले ली, जिसमें उसकी मौत हो गई। दूसरे बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लोग सोशल मी‌डिया पर दम घुटने की बातें लिख रहे हैं, जो गलत खबर चला रहे हैं।