मथुरा। केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को मथुरा में एक दिवसीय हड़ताल की गई। इस दौरान सौंख़ अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने सभी बैंक कर्मचारियों और मजदूर संगठनों के लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगाए कि सरदार मजदूरों की अनदेखी करते हुए बैंकों का निजीकरण कर रही है। सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रही है जिससे मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है। इस दौरान बैंक कर्मी, बीमाकर्मी, किसान संगठन के अलावा कई संगठनों के लोग मौजूद रहे।