
मथुरा। गोवर्धन मार्ग पर स्थित FCI गोदाम में धान मिल संचालकों से गोदाम के अधिकारी द्वारा 10 हजार रूपए प्रति गाड़ी की रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मिल संचालक का आरोप है कि चावल का लॉट उतरवाने का गोदाम के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर आनंद अवस्थी और टीए टू मोहित पैसे की मांग कर रहे हैं। वहीं एडीएम वित्त ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
ये है मामला
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भले की भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बात करते हों लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ अलग ही है। ताजा मामला आया है मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित FCI गोदाम का यहां काम करने बाले अधिकारी चावल का लॉट उतरवाने का खर्चा पानी मांग रहे है । पीड़ित धान मील संचालक भारत भूषण सिंह और बसंत सिंघल का आरोप है कि गोपाल में कार्यरत क्वालिटी मैनेजर उनसे चावल का लॉट उतरवाने का 10 हजार रूपये माँग रहे है । इनका ये भी कहना है कि सरकार के द्वारा चावल ख़रीद की जा रही है और एफसीआई कर्मचारी अच्छे चावल को फैल कर रहे है और जो चावल किसी काम का नही है उसे पास कर रहे है । सरकार के द्वारा चावल की खरीद में लापरवाही भी बरती जा रही है। मील संचालक भारत भूषण ने बताया कि सरकार की नीति धान क्रय नीति एक अच्छी नीति है किसानों का भला करने की नीति है उसे यहाँ पर विफल किया जा रहा है । चावल की लॉट यहाँ लेकर आया और जो इनका पीडीएस का चावल है उसे अच्छा बता रहे है और अच्छा चावल है उसे बेकार बता रहे है । ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे है कि इन्हें पैसे मिल जाए मेरी फैक्टरी पर आये थे और उन्होंने पैसे की माँग की इनका ये भी कहना है कि मथुरा में 20 हजार कुंतल की खरीद हो चुकी है इन लोगों अभी तक कोई धान की खरीद नही की । ये जो काम कर रहे है सरकार विरोधी काम कर रहे है इन लोगों की तानाशाही चल रहे है ।
आरोप गलत
इस पूरे मामले को लेकर क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर आनंद अवस्थी से उनपर लगे आरोपों के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना था मैंने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे आरोप गलत लगा रहे हैं।मैनेजर डिपो फाइनल करके भेज देगा तभी में आगे चावल को पास करूंगा और अभी उन्होंने चावल आगे पास किया है वो मेरे पास आया है वो मैं चेक कर रहा हूं। इनका माल देखकर ही गोदाम से जाऊंगा बिना देखें यहां से नही जाऊंगा ये जो आरोप लगा रहे हैं लगाने दीजिये। धान ख़रीद होने से ढाई महीने पहले इनके गोदाम पर गया था टॉर्च से लाइट जलाकर चावल को चेक किया जाता है। इन लोगों के आठ ट्रक चावल फैल हो चुके हैं इसलिए ये आरोप लगा रहे हैं।
दोषियों पर कार्रवाई
FCI गोदाम के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर पर लगे रिश्वत मांगने के आरोपो पर एडीएम वित्त रविंद्र कुमार से बात की गयी तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मामला सामने आया है जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया गया है। इसके लिए एक कमेटी बना दी गयी है और कमेटी जांच करेगी जो भी जांच में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी सही चावल को ख़रीदा जायेगा और ख़राब चावल को नहीं ख़रीदा जायेगा।
Published on:
22 Dec 2017 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
