
संत अतुलानंद
वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित मिंट हाउस इलाके में गुरुवार को दर्जन भर बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने दिनदहाड़े सरेराह संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की बस में घुसकर उसमें मौजूद छात्र-छात्राओं की पिटाई करते हुए 11वीं के छात्र शशांक पांडेय को पूछने लगे। शशांक के मिलने पर उसे नीचे उतार कर जमकर पीटा।
घटना दिन में 11 बजे हुई। शशांक को क्यों मारा-पीटा गया, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सका। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग सहमें नजर आए। स्कूल प्रबंधक राहुल सहमें नजर आए। स्कूल प्रबंधक राहुल सिंह की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्कूल बस के चालक नथुनी प्रसाद और परिचालक कमलेश ने बताया कि जैसे ही मिंट हाउस क्षेत्र में बस रूकी, 12 से 15 की संख्या में नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए। बस में घुसने के साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अंधाधुंध पीटना शुरू कर दिया और पूछने लगे कि रथयात्रा से बस से आने वाला शशांक पाण्डेय कौन है।
दहशतजदा बच्चों रोते-चीखते रहे लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा और शशांक के मिलने पर उसे बस से खींचकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी जाने वाली सड़क ले गए और उसे जमकर मारा-पीटा। इलाकाई लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर बाइक स्टार्ट कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिली एक और सौगात, दुबई भेजी गयी हरी मिर्च व मटर
सभी की बाइक की नम्बर प्लेट पर कपड़ा बंधा हुआ था। एक की बाइक का नंबर प्लेट का कपड़ा गिर गया तो उसकी जानकारी कैंट पुलिस को दी गई है।
Published on:
22 Dec 2017 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
