26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरेराह स्कूल बस में घुसकर युवकों ने बच्चों को पीटा

छात्र-छात्राओं की पिटाई करते हुए 11वीं के छात्र शशांक पांडेय को पूछने लगे

2 min read
Google source verification
Sant atulanand convent school

संत अतुलानंद

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित मिंट हाउस इलाके में गुरुवार को दर्जन भर बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने दिनदहाड़े सरेराह संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की बस में घुसकर उसमें मौजूद छात्र-छात्राओं की पिटाई करते हुए 11वीं के छात्र शशांक पांडेय को पूछने लगे। शशांक के मिलने पर उसे नीचे उतार कर जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें- BHU Kand : 14 करोड़ रुपये, 707 गार्ड, 32 सुरक्षा अधिकारी, 60 आर्म गार्ड फिर भी सुलगता रहा BHU

घटना दिन में 11 बजे हुई। शशांक को क्यों मारा-पीटा गया, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सका। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग सहमें नजर आए। स्कूल प्रबंधक राहुल सहमें नजर आए। स्कूल प्रबंधक राहुल सिंह की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- जापानी राजदूत ने कहाः प्रदूषण वैश्विक समस्या, भारत और जापान मिल कर निकालेंगे समाधान

स्कूल बस के चालक नथुनी प्रसाद और परिचालक कमलेश ने बताया कि जैसे ही मिंट हाउस क्षेत्र में बस रूकी, 12 से 15 की संख्या में नकाबपोश बदमाश अंदर घुस आए। बस में घुसने के साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अंधाधुंध पीटना शुरू कर दिया और पूछने लगे कि रथयात्रा से बस से आने वाला शशांक पाण्डेय कौन है।

यह भी पढ़ें-NABH से मिली ग्रेडिंग तो यूपी का पहला आयुष अस्पताल होगा राजकीय आयुर्वेद कॉलेज

दहशतजदा बच्चों रोते-चीखते रहे लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा और शशांक के मिलने पर उसे बस से खींचकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी जाने वाली सड़क ले गए और उसे जमकर मारा-पीटा। इलाकाई लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर बाइक स्टार्ट कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिली एक और सौगात, दुबई भेजी गयी हरी मिर्च व मटर

सभी की बाइक की नम्बर प्लेट पर कपड़ा बंधा हुआ था। एक की बाइक का नंबर प्लेट का कपड़ा गिर गया तो उसकी जानकारी कैंट पुलिस को दी गई है।