15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

ताजमहल के पार्श्व में विदेशी पर्यटकों ने की अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। जगह-जगह अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा आयोजित की जा रही है। अटल जी के निधन पर विदेशियों में भी दुख की लहर दिखाई दे रही है। ताजनगरी आगरा में वियतनाम से ताजमहल का दीदार करने आए सैलानियों के एक दल द्वारा ताजमहल के साये में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह भी पढ़ें अटलजी के जिंदा रहते ये काम नहीं कर सकी योगी सरकार, अब हुई घोषणा यह भी पढ़ें अटल ने प्रधानमंत्री के रूप में होटल का खाना नहीं, बैंगन का भर्ता और बाजरे की रोटी खाई थी यह भी पढ़ें तस्वीरों में देखिए अटल बिहारी वाजपेयी का ये खास अंदाज  

Google source verification

दो मिनट का मौन रखा

विदेशी सैलानियों के चेहरे पर भी अटल बिहारी वाजपेई के निधन का दुख दिखाई दे रहा था। दल में शामिल पर्यटकों का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत अच्छे नेता थे। उनके निधन पर आज हमने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है। वियतनाम की महिला पर्यटक तंगथांग और हंग ने बताया कि हमें दुख है कि भारत ने एक अच्छा नेता खो दिया। बता दें कि गाइड गुड्डू ने इस दल को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पर्यटकों ने श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें

अटल के गांव बटेश्वर में शोक की लहर

यह भी पढ़ें

विशेष: महज छह वर्ष की आयु में इस लूटकाण्ड के बाद बालक अटल का पड़ा अंग्रेजों से पाला, यह थाना है गवाह