दो मिनट का मौन रखा
विदेशी सैलानियों के चेहरे पर भी अटल बिहारी वाजपेई के निधन का दुख दिखाई दे रहा था। दल में शामिल पर्यटकों का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत अच्छे नेता थे। उनके निधन पर आज हमने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है। वियतनाम की महिला पर्यटक तंगथांग और हंग ने बताया कि हमें दुख है कि भारत ने एक अच्छा नेता खो दिया। बता दें कि गाइड गुड्डू ने इस दल को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पर्यटकों ने श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें
अटल के गांव बटेश्वर में शोक की लहर
यह भी पढ़ें
विशेष: महज छह वर्ष की आयु में इस लूटकाण्ड के बाद बालक अटल का पड़ा अंग्रेजों से पाला, यह थाना है गवाह