8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर में इन कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री, बेल्ट भी बैन

Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर के मंदिर प्रबंधन ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनने की अपील की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Banke Bihari Temple

Banke Bihari Temple: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर के मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से खास अपील की है। प्रबंधन ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से यह आग्रह किया है कि मंदिर में केवल मर्यादित कपड़े पहनकर आएं। इसके लिए प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश वाले रास्तों पर बैनर भी लगा दिया हैं।

मंदिर के बाहर लगा बैनर

इस बैनर में लिखा है, “सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आएं। छोटे कपड़े, हॉफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आएं। मंदिर में साड़ी, सूट, पैंट-शर्ट जैसे मर्यादित कपड़े पहनकर ही आएं।” साथ ही, पोस्टर में लिखा है, “यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं।” इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि चमड़े की बेल्ट पहनकर न आएं।

यह भी पढ़ें: बिना पूछे थाईलैंड घूमने गए DIG स्टांप सस्पेंड, 14 दिन बाद होने वाले थे रिटायर

ब्रज के दूसरे मंदिरों में भी लगे थे बैनर

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिरों के बाहर ऐसे बैनर लगाए गए हों। इससे पहले वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर, बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी कपड़ों को लेकर बैनर लग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन ने बताया कि इस तरह का बैनर मंदिर की मर्यादा बनाए रखने के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है। 


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग