
Demo pic
पत्रिका के विशेष कार्यक्रम beauty tips में आज हम बात करेंगे हेयर प्रेसिंग के फायदे और नुकसान के बारे में। जानते हैं ब्यूटीशियन हर्षिता से इसके बारे में। ब्यूटीशियन हर्षिता का कहना है कि हेयर प्रेसिंग के फायदे की अगर बात करें तो ये डैमेज हेयर पर काम करता है और ये हमेशा बालों की क्रिटिकल लेयर पर किया जाता है। आमतौर पर हम सबको हेयर फॉल और हेयर डैमेज की समस्या होती है। ऐसे में हेयर प्रेसिंग कराते समय हमेशा याद रखें कि सिरम जरूर लगाएं। बिना सिरम के बालों की प्राकृतिक चमक नहीं दिखती। अगर हम इसके नुकसान की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रेसिंग हेयर फॉल के लिए नुकसानदायक होता है। इसके लिए टेम्प्रेचर अपने बालों के हिसाब से शेयर करें। 180 सामान्य व 230 आखिरी टेम्प्रेचर है। जिनके बाल काफी घने हैं वे 230 टेम्प्रेचर प्रयोग करें, जिनके बाल हल्के हैं वे सिर्फ 180 टेम्प्रेचर ही यूज करें। प्रेसिंग के बाद भी सिरम जरूर यूज करें। आप चाहें तो सिरम का रोजाना में भी प्रयोग कर सकते हैं।
Published on:
04 Jan 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
