26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura: जन्माष्टमी से पूर्व दिखी बाजारों में रौनक, खरीददारी करते नजर आए लोग

समूचे ब्रज के साथ साथ देश भर में जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के पावन पर्व को देखते हुए मथुरा के पोशाक व्यापारी भी पूरी तरह से तैयार हैं। दुकानों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Jyoti Singh

Aug 17, 2022

before_janmashtami_people_were_seen_shopping_in_markets.jpg

जन्माष्टमी का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वहीं बाजारों में भी रौनक बढ़ती जा रही है। लड्डू गोपाल के लिए नई-नई पोशाक, मुकुट और बांसुरी के साथ-साथ बाजूबंद भी खरीद रहे हैं। इस बार बाजार में लाला की मांग है और बाल रूप में बैठे लाला की मूर्तियां जम कर लो खरीद रहे हैं। 10 रुपये से लेकर 5 हज़ार रुपये तक की पोशाक दुकानदारों के पास हैं। लड्डू गोपाल को सजाने संवारने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

बाजारों में बढ़ रही रौनक

समूचे ब्रज के साथ साथ देश भर में जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के पावन पर्व को देखते हुए मथुरा के पोशाक व्यापारी भी पूरी तरह से तैयार हैं। दुकानों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदार ग्राहकों की मांग को देखते हुए पोशाक, बांसुरी, मुकुट और श्रृंगार का सामान दुकानदारों के पास उपलब्ध है। इस बार ग्राहक भी श्रृंगार के सामान को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटे हुए बाजार की रौनक लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है और लोग जन्माष्टमी को लेकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के मुख्य गेट पर स्थित दुकानों पर लोग खरीदारी करने में जुटे हैं। केशव पूजा श्रृंगार दुकान के दुकान स्वामी हिमांशु ने बताया कि 0 से लड्डू गोपाल का साइज शुरू है और लगभग 1 फ़ीट के लड्डू गोपाल हमारे पास हैं। लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं। सिंहासन लड्डू गोपाल का 50 रुपये से शुरू है और 4 हज़ार रुपये तक की कीमत रखी गई है। मुकुट, पगड़ी, बांसुरी और श्रंगार के सामान की जो मांग है वह बढ़ गई है।

100 रुपये से 20 हज़ार रुपये तक के लड्डू गोपाल

हिमांशु आगे बताते हैं कि हमारे पास 100 रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक के लड्डू गोपाल की मूर्ति हैं। दुकान पर कई तरह की साइज की मूर्तियां हम लोगों ने रखी हुई हैं। सबसे अधिक बिक्री बड़े साइज के लड्डू गोपाल की हो रही है। राधा रानी की मूर्ति भी इस बार बड़ी तादात में ग्राहक खरीद रहे हैं। ऑर्डर भी हम लोगों के पास आ रहे हैं। उन ऑर्डरों को पूरे करने की कोशिश की जा रही है।

बाल्यावस्था के लड्डू गोपाल बने लोगों की पहली पसंद

दुकान स्वामी का कहना है कि लड्डू गोपाल की जो मांग है वह गुरु पूर्णिमा के दिन से बढ़ना शुरू हो जाती है। जन्माष्टमी तक हम लोग लड्डू गोपाल कि कई तरह की मूर्तियां ग्राहकों के लिए मंगा कर रखते हैं। इस बार बाजार में नई मूर्ति आई है और वह बाल अवस्था में भगवान लड्डू गोपाल बैठे हुए हैं। ग्राहकों की पहली पसंद यह नहीं मूर्ति बनी हुई है और लोग इस मूर्ति को अधिकतर खरीद कर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 10 रुपये से लेकर और 3 हज़ार रुपये तक की ड्रेस हमारे पास उपलब्ध हैं।

20 रुपये से 15 हज़ार रुपये तक की बिक रहीं पगड़ी

वहीं बाजारों में इस बार लड्डू गोपाल की करीब सात प्रकार की पगड़ी दुकानदार बेच रहे हैं। इन पकड़ियों की अलग-अलग कीमत निर्धारित की गई है। लड्डू गोपाल की पगड़ी ओं की अगर बात की जाए तो 20 रुपये से लेकर 15 हज़ार रुपये तक की केवल पगड़ी ही लोग खरीद रहे हैं।