मथुरा। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद Hema Malini मथुरा पहुंचीं। यहां पहुंचने के बाद हेमा ने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने हेमा का जोशीला स्वागत किया। एक घंटे की मुलाकात के बाद हेमा मथुरा के किशोरी रमण बालिका विद्यायल में चल रहे कार्यक्रम में पहुंचीं और स्कूल में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद हेमा ने छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां लाइब्रेरी नहीं थी तो लड़कियों को बहुत दिक्कत होती थी, अब लाइब्रेरी से छात्राओं को पाठ्य सामग्री मिलने में आसानी होगी। सांसद हेमा मालिनी ने निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए बधाई दी, साथ ही गुजरात में चल रहे चुनावी दंगल पर बोलते हुए कहा कि भाजपा की जीत निश्चित है। गुजरात की चुनावी जंग में Rahul Gandhi के जनेऊ पहनने के विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल अचानक ब्राह्मण हो गए क्या? हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर मैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहती। जैसे हम लोग चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं वैसे ही वो भी जनता को अपने तरफ लाने के लिए जरूर कोशिश करेंगे। यह अच्छी बात है, इसमें बुराई क्या है। चुनाव जीतने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं।