30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नयति हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मच गई अफरा तफरी

प्रमुख उद्योगपति नीरा राडिया के मथुरा स्थित नयति सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल को बम से उड़ाने की धमकी

2 min read
Google source verification
Nayati Hospital

Nayati Hospital

मथुरा। प्रमुख उद्योगपति नीरा राडिया के मथुरा स्थित नयति सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज के पास आए धमकी भरे फोन काॅल के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर बीडीएस और डाॅग स्क्वाइड टीम को मौके पर बुला लिया और बम होने की सूचना पर काफी देर तक सघन तलाशी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये है मामला
राष्ट्रीय राजमार्ग दो हाइवे स्थित नयति अस्पताल की सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारी अमित के मोबाइल पर एक फोन काॅल आया। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम संजय भार्गव बताया और कहा कि वह आगरा से बोल रहा है। अमित ने जब उससे फोन करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर 6 फ्लोर तक बम 5 बम लगा दिए गए हैं और अस्पताल को उड़ाने की प्लानिंग है। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि 3 बजकर 15 मिनट पर बम ब्लॉस्ट होंगे और नयति को उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी भरे फोन काॅल के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने की छानबीन
सूचना पर सीओ सदर राकेश सिंह बीडीएस और डाॅग स्क्वाइड के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सूचना के आधार पर अस्पताल का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन बम होने की सूचना केवल अफवाह निकली। वहीं इस मामले में सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से जिस नंबर से उसके पास धमकी भरा फोन काॅल आया था, उसके खिलाफ कोतवाली वृंदावन में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीओ सदर राकेश सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर बीडीएस और डाॅग स्क्वाइड टीम ने जांच की, लेकिन बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे नंबर को ट्रैस किया जा रहा है, जिससे धमकी भरा काॅल किया गया था।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग