
प्रेससवार्ता के दौरान जानकारी देते संस्थान के पदाधिकारी
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. सुनने की समस्या किसी भी उम्र में व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है इस कारण इसे कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए ।रिसर्च बताती हैं की दुनिया की 6% से अधिक की आबादी किसी न किसी रूप में सुनने की समस्या से पीड़ित है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सिवान्टोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मथुरा में मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक के साथ अपना प्रथम बेस्ट साउंड सेंटर लॉन्च किया है।जिसका शुभारंभ कृष्णा नगर मथुरा में मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक की निदेशक एवम चीफ ऑडियोलॉजिस्ट श्रीमती मीनाक्षी वढेरा एवम डब्लू एस ऑडियोलॉजी के सीईओ एवम प्रबंध निदेशक अविनाश पवार ने संयुक्त रूप से किया ।
आधुनिक समय में एक बेस्ट साउंड सेंटर ही आपकी सुनने की समस्या के निदान के लिए पूर्ण गुणवत्ता पूर्ण उपचार एवम समाधान प्रदान करता है। सिग्निया,सीमेंस के श्रवण यंत्रों के साथ आप निश्चिंत रहते हैं कि आप सर्वश्रेष्ठ सुन रहे हैं । पूरी दुनिया में सुनने की समस्या दूर करने वाले तीन प्रमुख श्रवण यंत्रों में से एक का विकास और निर्माण सिवंटोस कंपनी द्वारा ही किया जाता है। पूर्व में इसे सिमेंस हियरिंग इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
सिवान्टोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक अब मिलकर सुनने की समस्या से ग्रसित मथुरा वासियों के जीवन मे महत्वपूर्ण परिवर्तन करने के लिए उत्साहित है और तैयार है । अब उपयोगकर्ता बेहतर और उच्च तकनीक से युक्त सुनने का अनुभव करेंगे।इस बेस्ट साउंड सेंटर के तत्वाधान में लगातार नई आधुनिक तकनीकी समाधानों की खोज की जाती है और सर्वोत्तम डिजिटल उत्पादों को प्रयोग में लाया जाता है जिससे उपयोगकर्ता को उसकी आवश्यकतानुसार उच्च गुणवत्ता पूर्ण सुनने का अनुभव महसूस होता है।
सिवान्टोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवम प्रबंध निदेशक अविनाश पवार ने बताया कि यह नया "हियरिंग एड सोल्यूशन" सुनने के साथ साथ हेल्थ केअर प्रोफेशनल्स को मॉर्डन यूजर की डिमांड शेड्यूल को बेहतर तरीके से पूरा करने में पूर्ण सक्षम है। मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक सिगनिया श्रवण यंत्र इस्तेमाल करने वालों को वर्ल्ड क्लास कस्टमर केयर प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । यह बेस्ट साउंड सेंटर एक ऐसे आउटलेट का प्रतिनिधित्व करता है जो विशेष रुप से सिग्निया हियरिंग केयर उत्पादों को बढ़ावा देता है तथा तकनीकी रूप से उन्नत ऑडियोलॉजिकल समाधानों के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं प्रदान करता है।साथ ही साथ अत्याधिक बेस्ट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ उपभोक्ताओं के अनुकूल उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए पूर्ण गुणवत्ता और विश्वास सुनिश्चित करता है। उन्होंने ये भी बताया की ग़रीब परिवारों को हम हियरिंग निःशुल्क उपलब्ध कराते है। अविनाश बताते है की कई बार हम लोगों ने एनजीओ के माध्यम से सैकड़ों लोगों को हियरिंग दान की है।
मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक की निदेशक श्रीमती मीनाक्षी वढेरा ने बताया कि मथुरा केंद्र का शुभारंभ उन सभी आयु वर्ग के उपयोगकर्ताओं की मांग एवं उनकी श्रवण संबंधी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक अभिनव कदम है। बेस्ट साउंड सेंटर में योग्य ऑडियोलॉजिस्ट सुनने की समस्या के लक्षणों एवम कारणों का की जांच करेंगें और परीक्षण के उपरांत उसका सर्वोत्तम समाधान करेंगे जो सुनने के नुकसान को और आगे बढ़ने से रोकने में मदद करेगा ताकि लोगों को बेहतर संवाद स्थापित करने में समस्या का सामना ना करना पड़े। सुनने की समस्या का जल्द से जल्द पता लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि इसके विनाशकारी प्रभावों को कम किया जा सके और सर्वोत्तम परिणामों का अनुभव करने के लिए तत्काल समाधान प्रदान किया जा सके
मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक देश की प्रतिष्ठित श्रवण समाधान कंपनियों में से एक है जो योग्य एवम अनुभवी विशेषज्ञों के नेतृत्व में काम करता है और दो दशकों से अधिक समय से इस क्षेत्र का अनुभव है। श्रीमती वढेरा ने बताया कि उनके देहली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश,पंजाब और मध्य प्रदेश में कई अत्याधुनिक क्लीनिक है जिनका उद्देश्य श्रवण समस्या वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करना है।
बेस्ट साउंड सेंटर में योग्य विशेषज्ञ परीक्षण एवम जांच द्वारा समस्या के लक्षणों एवम कारणों को जानने का प्रयास करते है किस तरह यह समस्या अलग-अलग व्यक्तियों को प्रभावित करती है। सुनने की समस्या के जो सामान्य संकेत है उनमें प्रमुख रूप से लोगों को अपने वाक्यों को दोहराने के लिए कहना, यह समझने में कठिनाई आना कि लोग क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, तेज आवाज में टेलीविजन या रेडियो सुनना, ठीक से संवाद करने में असमर्थ होने के तनाव के कारण सामाजिक एवम पारिवारिक स्थितियों से बचना, सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान घंटों सुनने के बाद थकावट महसूस करना आदि।
मीनाक्षी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक के बेस्ट साउंड सेंटर मथुरा में कंप्रिहेंसिव ऑडियो वेस्टीब्युलर और स्पीच लैंग्वेज थेरेपी सर्विसेज जैसे प्योरटोन ऑडियोमेट्री, टाइमपेनोमेट्री, ओएई, बेराइन एडीशन टू हियरिंग ऐड ट्रायल एंड फिटिंग, हियरिंग ऐड प्रोग्रामिंग, सर्विसिंग, स्पेयर्स एंड एसेसरीज, स्पीच थेरेपी आदि सेवाएं उपलब्ध है। नवजात शिशुओं की हियरिंग स्क्रीन सुविधा भी यहां उपलब्ध है।
Updated on:
19 Nov 2020 05:13 pm
Published on:
19 Nov 2020 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
