
Clash in two youths
मथुरा। थाना गोविंद नगर क्षेत्र में बाइक में पेट्रोल डलवाने को लेकर दो युवकों में जमकर लात-घूंसे चले। जमकर मारपीट का वीडियो पेट्रोल पम्प (petrol pump) पर लगे सीसीटीवी (cctv) कैमरे में क़ैद हो गया । आरोपी युवक अपनी बाइक (bike) पेट्रोल पंप पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की बाइक को कब्ज़े में लिया। उनकी तलाश में जुट गई है।
ये है मामला
थाना गोविंद नगर इलाके के मसानी चौराहे स्थित जनरल मोटर्स फिलिंग स्टेशन (filling station) पर बाइक में पेट्रोल डलवाने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गयी । तू-तू मैं-मैं के बाद बात इतनी आगे बढ़ गयी कि दोनों युवकों में लात-घूंसे चलने लगे। लोग तमाशबीन बने देखते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद युवकों ने पेट्रोल पंप पर लगी लोहे की रॉड (iron rod) से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मामला ज्यादा बढ़ता देख कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। दोनों ने एक-दूसरे की बाइक को लोहे की रॉड से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट होते देख अफरा-तफरी फैल गई । इस बीच दोनों आरोपी युवक भाग निकले। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस (police) ने आरोपी युवकों की बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह युवक कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं।
बाइक छोड़ भागे आरोपी
पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी ने बताया के पेट्रोल डलवाने वालों की लाइन लगी थी। इसी दौरान दोनों युवक पहले पेट्रोल डलवाने के लोकर भिड़ गए। एक कस्टमर पहले आया था और दूसरा बाद में। दूसरे कस्टमर ने पहले वाले से मारपीट कr और बाइक छोड़कर भाग गया।
Published on:
16 Aug 2019 07:30 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
