23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमा मालिनी संग बांके बिहारी की शरण में पहुंचे सीएम योगी, पूजा अर्चना कर जीत के लिए की प्रार्थना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह करीब 11.40 बजे सांसद हेमा मालिनी व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi

yogi

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह करीब 11.40 बजे सांसद हेमा मालिनी व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। बिहारी जी के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया और चुनाव में जीत के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहले वृंदावन आए थे। वहां हेलीपैड पर उन्हें हेमा मालिनी ने रिसीव किया। उसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे। इस बीच सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर रक्षा बल तैनात किया गया था और यातायात रोक दिया गया था। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गेट एक से प्रवेश को बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएम मंदिर में करीब बीस मिनट तक बांके बिहारी को निहारते रहे। इस बीच मंदिर सेवायत रजत गोस्वामी ने पूजा अर्चना कराई। 12.01 मिनट पर वे मंदिर से बाहर निकले। अब वे सेठ बी एन पौद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।