31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में गरजी यूपी पुलिस की बन्दूक, 50 हजार का इनामिया मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश में योगी शासन में अपराध पर व्यापक कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को सख्त सजा दी जा रही है। इसी बीच मथुरा पुलिस ने रविवार की तड़के मुठभेड़ में 50 हजार के इनामिया को ढेर कर दिया। मृत अपराधी फारुख पर हत्या कर डकैती का मुकदमा थाना हाईवे पर दर्ज था और पुलिस की 8 टीमें उसे तलाश रहीं थीं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

SAIYED FAIZ

Nov 12, 2023

criminal killed in an encounter in Mathura

मथुरा में 50 हजार का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में ढेर

मथुरा। हाइवे थानाक्षेत्र के भोले बाबा सत्संग ग्राउंड में रविवार की तड़के यूपी पुलिस की बन्दूक ने एक अपराधी को ढेर कर दिया। अपराधी फारुख उर्फ मुल्ले के साथ मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़ में घायल अपराधी को जिला अस्पताल ले जाय गया जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मृत इनामिया बदमाश पर 4 नवंबर को हाइवे थानाक्षेत्र की गुरु कृपा विलास कालोनी में महिला की हत्या कर अपने साथी के साथ मिलकर करोड़ों की डकैती करने का आरोप था। उसकी तलाश में 8 टीमें लगाईं गई थी। फिलहाल मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़

इस संबंध में एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि हाइवे थानाक्षेत्र के भोला बाबा सत्संग ग्राउंड पर रविवार भोर में पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया फारुख ढेर हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की थी। संदिग्ध वयक्ति दिखाई देने पर उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया पर उसने फायरिंग जो दी जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

3 नवंबर की रात की थी हत्या और डकैती
एसएसपी ने बताया कि तीन नवंबर की रात हाइवे थानाक्षेत्र के ग्रुरु कृपा विलास कालोनी में बदमाश फारुख ने साथी मशीन के साथ मिलकर दुःसाहसिक घटना को अंजाम दिया था। बदमाश फारुख ने अपने साथी मोहसिन जो कि व्यापारी कृष्ण मुरारी का ड्राइवर था के साथ मिलकर व्यापारी के घर में 3 नवंबर की रात डकैटी की और उनकी पत्नी कल्पना की हत्या कर दी वहीं व्यापारी अभी भी जीवन और मृत्यु से दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में जंग लड़ रहे हैं। उसी दिन से फारुख को पकड़ने के लिए 8 टीमें लगाईं गई थी।

मोहसिन था ड्राइवर, चौकीदार ने खोला था राज
व्यापारी की पत्नी कल्पना की हत्या और करोड़ों की डकैती का राज उसके ड्राइवर और बदमाश के साथी मोहसिन ने खोला था। चौकीदार के अनुसार घटना की रात मोहसिन रात डेढ़ बजे आया था पैदल और फिर कुछ घंटे बाद कार लेकर वहां से चला गया। उसके बाद सुबह पैदल आया तो सबको घटना की जानकारी हुई थी। चौकीदार के बयान पर पुलिस ने मोहसिन से पूछताछ की तो वह टूट गया और राज सामने आ गया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश से पुलिस ने 21 लाख 88 हजार रुपये नगद ,सोने चॉदी के जेवरात इनोवा गाडी, एक पिस्टल .32 बोर व जिन्दा व खोका कारतूस बरामद किए हैं।

Story Loader