25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन कुंभ 2021: कान्हा की नगरी में उमड़ा हुजूम, राधे—राधे करते भक्ति में डूब गए श्रद्धालु

— रंग भरनी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा को उमड़ा अपार जनसैलाब, सड़कों पर दूर—दूर तक भीड़ ही भीड़।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Mar 25, 2021

Vrindavan kumbh

वृंदावन में उमड़ी भीड़

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुम्भ मेला का अंतिम प्रमुख पर्व गुरुवार को शाही परिक्रमा के रूप में सम्पन्न हुआ। रंग भरनी एकादशी के अवसर पर आयोजित शाही परिक्रमा के चलते वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें—

बिहारी जी के चरणों में समर्पित फूलों से विधवाओं की होली होगी रंग बिरंगी, फूलों से तैयार गुलाल की बाजार में बढ़ी डिमांड

बता दें कि गुरुवार को रंग भरनी एकादशी पर वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा में हर बार भक्तों की भीड़ उमड़ती ही है। परन्तु इस एकादशी पर शाही परिक्रमा के चलते सन्त और भक्तों का अपार सैलाब उमड़ पड़ा। जहां तीनों अनी अखाड़े व खालसा एवं संप्रदायों के श्रीमहंत, महामंडलेश्वर एवं संतजनों समेत लाखों की संख्या में भक्तजनों ने पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया। परिक्रमा मार्ग जहां एक ओर हरिनाम संकीर्तन एवं जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। वहीं होली का आनंद भी खूब बरस रहा था।

होली के इस आनंद में क्या संत, क्या भक्त और क्या अधिकारी सभी ने जमकर उड़ते हुए गुलाल के बीच होली का आनंद लिया। जहां एक ओर संत और भक्त एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दे रहे थे। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने भी गुलाल में सराबोर होकर संतों के साथ होली का खूब लुत्फ उठाया। वहीं शाही परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई और परिक्रमा मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।

By - निर्मल राजपूत