
वृंदावन में उमड़ी भीड़
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुम्भ मेला का अंतिम प्रमुख पर्व गुरुवार को शाही परिक्रमा के रूप में सम्पन्न हुआ। रंग भरनी एकादशी के अवसर पर आयोजित शाही परिक्रमा के चलते वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें—
बता दें कि गुरुवार को रंग भरनी एकादशी पर वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा में हर बार भक्तों की भीड़ उमड़ती ही है। परन्तु इस एकादशी पर शाही परिक्रमा के चलते सन्त और भक्तों का अपार सैलाब उमड़ पड़ा। जहां तीनों अनी अखाड़े व खालसा एवं संप्रदायों के श्रीमहंत, महामंडलेश्वर एवं संतजनों समेत लाखों की संख्या में भक्तजनों ने पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया। परिक्रमा मार्ग जहां एक ओर हरिनाम संकीर्तन एवं जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। वहीं होली का आनंद भी खूब बरस रहा था।
होली के इस आनंद में क्या संत, क्या भक्त और क्या अधिकारी सभी ने जमकर उड़ते हुए गुलाल के बीच होली का आनंद लिया। जहां एक ओर संत और भक्त एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दे रहे थे। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने भी गुलाल में सराबोर होकर संतों के साथ होली का खूब लुत्फ उठाया। वहीं शाही परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई और परिक्रमा मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।
By - निर्मल राजपूत
Published on:
25 Mar 2021 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
