10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मथुरा में सिख युवक के केश काटे

थाना कोतवाली इलाके के बंगाली घाट क्षेत्र में अमरीक सिंह नामक सिख युवक के सिर के बाल रात में काट दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Jun 17, 2016

sikh hair cut

sikh hair cut

मथुरा। थाना कोतवाली इलाके के बंगाली घाट क्षेत्र में अचंभित करने वाली घटना सामने आ गई। अमरीक सिंह नामक सिख युवक के केश रात में काट दिए गए। उस समय युवक छत पर सो रहा था। आऱोप दो महिला सर्वेश, प्रेम और दो पुरुषों पर है। दोनों महिलाओं को युवक पहचानता है। उनसे पाइप को लेकर विवाद हो गया था। इन लोगों ने केश काटने की धमकी दी थी। ऐसी घटना सिख समुदाय में मरने के बराबर मानी जाती है।

सिख समाज ने जताया विरोध
मथुरा के होली गेट पर स्थित गुरुद्वारे में तमाम सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। इस घटना को लेकर सभी ने अपना विरोध जताया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। हरबंश सिंह ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है। सिखों का कत्ल हो जाए, चिन्ता नहीं, लेकिन केश काटने का मतलब है सिख धर्म को खत्म करना। कोई झगड़ा होगा तो क्या केश काट दिए जाएंगे। हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए चलाया गया था सिख धर्म। केश काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हरजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि हमारे लिए सबसे खतरनाक काम केश काटना है। जान से अधिक केश हैं। ज्ञानी मोहन सिंह ने कहा कि सिख धर्म के ऊपर हमला हुआ है। हमारा हाथ-पैर काटना बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन गुरु की मोहर केश को काटना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

देखें वीडियो


पुलिस अधिकारी पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने बारी-बारी से युवक से पूछताछ की। पुलिस का इस घटना से हलक भी सूख गया। कोई भी बड़ा अधिकारी इस घटना पर बोलने को तैयार नहीं है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग