6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका

शव के पास से खाली शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप हुआ है और उसके बाद हत्या की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Dec 15, 2019

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के भरतपुर रेलवे मार्ग पर 40 वर्षीय एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या क्यों हुई और किसने की यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

ये है मामला

रविवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के नरहोली पुल के नीचे मथुरा भरतपुर मार्ग स्थित झाड़ियों में 40 वर्षीय एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। रेलवे ट्रैक के समीप अर्धनग्न अवस्था में पड़े मिले शव को देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि शव के पास से खाली शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप हुआ है और उसके बाद हत्या की गई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी शलभ माथुर ने घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग