
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का निर्वस्त्र शव, दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के भरतपुर रेलवे मार्ग पर 40 वर्षीय एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या क्यों हुई और किसने की यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
ये है मामला
रविवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के नरहोली पुल के नीचे मथुरा भरतपुर मार्ग स्थित झाड़ियों में 40 वर्षीय एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। रेलवे ट्रैक के समीप अर्धनग्न अवस्था में पड़े मिले शव को देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि शव के पास से खाली शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले रेप हुआ है और उसके बाद हत्या की गई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी शलभ माथुर ने घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है।
Published on:
15 Dec 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
