7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुएं में मिले बाप-बेटी के शव

पुलिस ने जेसीबी की मदद से कुएं में सड़ रहे शवों को बाहर निकलवाया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 27, 2016

Honor Killing

Honor Killing

मथुरा. राया क्षेत्र में एक सूखे कुएं से दो शव मिले हैं। पुलिस ने जेसीबी से कुएं को तोड़कर शवों को बाहर निकलवाया है। फिलहाल पुलिस आसपास के गुमशुदा लोगों की जानकारी लेकर मर्डर केस का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। पहले शोर मचा कि ये शव प्रेमी-प्रेमिका हैं, लेकिन बाद में मामले का खुलासा हो गया। ये शव बाप-बेटी के हैं।


जंगल में स्थित सूखे कुएं में​ मिले शव
मांट रोड पर कस्बा राया से चार किलोमीटर दूर जंगल में एक कुंआ है। यह मुख्य सड़क से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित है। दुर्गंध आने पर बुधवार शाम एक किसान ने जब कुएं में झांककर देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुआं काफी पुराना था और इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इसमें पानी भी नहीं था।


जेसीबी से कुएं को तोड़कर निकाला शव
पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद जेसीबी ​मंगवाया। उसकी मदद से कुएं की दीवार को तोड़कर शवों को निकलवाया गया। दोनों ही शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों की पहचान हो गई है। गोपाल (60 वर्षीय) पुत्र निनुआ और खुशबू (13 वर्षीय) पुत्री गोपाल के रूप में की गई है। दोनों 16 अक्टूबर, 2016 को घर से दवाई लाेन के लिए निकले थे और लौटकर नहीं आए। 10 माह पहले गोपाल का पुत्र परसोत्तम भी गायब हो गया था। परिजनों का कहना है कि ससुरालीजनों से मुकदमा चल रहा है। इसी कारण ये घटनाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें

image