मथुरा. राया क्षेत्र में एक सूखे कुएं से दो शव मिले हैं। पुलिस ने जेसीबी से कुएं को तोड़कर शवों को बाहर निकलवाया है। फिलहाल पुलिस आसपास के गुमशुदा लोगों की जानकारी लेकर मर्डर केस का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। पहले शोर मचा कि ये शव प्रेमी-प्रेमिका हैं, लेकिन बाद में मामले का खुलासा हो गया। ये शव बाप-बेटी के हैं।