
भगवान श्रीकृष्ण को अपना आराध्य देव मानने वालों की कमी नहीं है। देश-विदेश हर जगह उनके प्रेमी भक्त मिल जाएंगे।यही वजह है मथुरा से कृष्ण प्रेमियों का गहरा लगाव है। हिंदू देश में ही नहीं मुस्लिम बाहुल्य देशों में भी श्रीकृष्ण के भक्त हैं, उसी में एक देश है बांग्लादेश। बांग्लादेश में मुस्लिम जनसंख्या 146.0 मिलियन है जो देश में 90% आबादी हिस्सा है।
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर लिटन दास की पत्नी देवश्री बिस्वास संचिता भगवान श्री कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं। देवश्री अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जन्माष्टी, होली या दूसरे त्योहारों के मौके पर घर के मंदिर में विराजमान भगवान श्री कृष्ण की तस्वीरें भी अक्सर शेयर करती रहती हैं। देवश्री खुद को भगवान श्री कृष्ण की दासी कहती हैं, लेकिन वह भगवान शिव, भगवान राम, भगवान गणेश, मां दुर्गा की पूजा भी पूरी अराधना के साथ करती हैं।
देवश्री बिस्वास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा है कि 'जिंदगी में कभी हार मत मानो, क्योंकि एक बड़े तूफान के बाद इंद्रधनुष आता है।" आगे वह लिखती हैं कि -भगवान कृष्ण के सेवक, कृषक , यात्री, पशु प्रेमी।
देवश्री इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 87.4K फॉलोअर्स हैं। देवश्री इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ लिटन दास के साथ भी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं।
देवश्री बिस्वास संचिता ने भले ही इंस्टाग्राम बायो में खुद को भगवान श्रीकृष्ण की भक्त बताया हो, लेकिन वह देवी, भगवान शिव, राम सीता, भगवान श्री गणेश सभी की पूजा करते हुए भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
देवश्री शिवरात्रि, दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी जैसे हिंदू त्योहारों पर पूजा करते हुए अपने घर के मंदिर की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
लिटन दास और देवश्री बिस्वास संचिता हर हिंदू त्योहार की सोशल मीडिया पर बधाई देते हैं। ऐसे में एक बार लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई देने पर उन्हें बांग्लादेश में जमकर ट्रोल भी किया गया था।
हालांकि, इस तरह की ट्रोलिंग का क्रिकेट और उनकी पत्नी देवश्री पर कोई असर नहीं होता है। वह इन ट्रोलर्स को नजरअंदाज कर हर साल हिंदू त्योहार धूमधाम से मनाते भी हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा करते हैं। बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर सुर्खियों में आ गए थे।
लिटन दास की निजी जिंदगी की बात करें तो क्रिकेटर और उनकी पत्नी देवश्री बिस्वास संचिता दोनों ही भगवान के बड़े भक्त हैं। लिटन दास देवी भक्त हैं, तो वहीं देवश्री खुद को भगवान श्रीकृष्ण की दासी मानती हैं।
Updated on:
20 May 2023 12:54 pm
Published on:
20 May 2023 12:20 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
