25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोमांस को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, कहा-पूरे देश में बीफ…

Devkinandan Thakur: आसाम सरकार के बीफ बंद करने के बाद इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वरशिप एक्ट और बीफ बैन को लेकर बड़ी बात कही है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Devkinandan Thakur
Play video

Devkinandan Thakur

Devkinandan Thakur: आसाम के हेमंत बिस्वा शर्मा सरकार के बीफ बैन करने के बाद देश में खानपान को लेकर बहस छीड़ गई है। हिन्दू समुदाय के लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं और पूरे देश में इसे बंद करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Devkinandan Thakur ने क्या कहा ?

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पहले वरशिप एक्ट पर कहा कि वरशिप एक्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुना है। उसके लिए कमेटी गठित कर दी है। एक देश में एक संविधान चलना चाहिए मनमाने कानून नहीं चलने चाहिए। होलोगों को कोर्ट जाने से वो धारा (वरशिप एक्ट,1991) न्याय तो बाद की बात है कम से कम हम कोर्ट तो जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नो सुनवाई, नो बेल, ओनली ऑन जेल…चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

बीफ बैन पर क्या कहा ? 

असम सरकार के बीफ बैन करने के सवाल पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि पुरे देश में बीफ बंद हो जाना चाहिए। कोई भी जगह बीफ नहीं प्रयोग होना चाहिए। गौ को हम माता कहते। बीफ को कोई कैसे जायज कह सकता है।