21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Devkinandan Thakur ने गुरु पूर्णिमा पर किया ‘मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’ संगठन का गठन, एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य, हेल्पलाइन नंबर जारी…

- Devkinandan Thakur ने गुरु पूर्णिमा पर दी गुरु दीक्षा। - गुरु पूर्णिमा पर प्रियाकांतजू मंदिर वृंदावन में कार्यक्रम।- गुरुदक्षिणा में मांगा संस्कृति और पर्यावरण की रक्षा का वचन।

2 min read
Google source verification
Devkinandan Thakur

Devkinandan Thakur

मथुरा। प्रियाकान्तजू मंदिर, वृन्दावन (priyakant ju mandir) पर आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव (Guru Purnima 2019) के प्रथम दिवस बड़ी संख्या में शिष्यों ने गुरुदीक्षा प्राप्त की। देवकीनंदन ठाकुर महाराज (Devkinandan Thakur) ने आशीर्वचन करते हुए शिष्यों से भारतीय संस्कृति, संस्कार, पर्यावरण और प्राचीन परम्पराओं के संरक्षण की गुरुदक्षिणा मांगी। इस अवसर पर ‘मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’ संगठन का गठन किया गया। नवागत सदस्यों ने सनातन धर्म के अनुसार भारत के सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाने वाले कार्य करने का संकल्प लिया। बता दें कि गुरुपूर्णिमा (Guru Purnima 2019) के मौके पर गोवर्धन (Goverdhan) में लाखों लोग आए हुए हैं। वहां मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है। इसका समापन शोभायात्रा के साथ मंगलवार को होगा।

छह वर्ष की बेटी सुरक्षित नहीं
देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Thakur) ने कहा कि जिस देश में कन्याओं को मां के रूप में पूजा जाता था, उस देश में 6 वर्ष की बेटी सुरक्षित नहीं रही। इतनी आचारहीनता कहां से आयी है? व्यभिचार-कुविचार कहां से आये हैं? यह आज प्रत्येक भारतीय को सोचने की आवश्यकता है। हमें अपनी संस्कृति, पर्यावरण और भारत के स्वाभिमान को बचाने के लिये स्वयं आगे आना पड़ेगा। शिष्यों को सम्बोधित करते हुये देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Thakur) ने कहा कि अगर गुरुदक्षिणा में कुछ देना ही चाहते हैं तो हमें हमारी भारतीयता को बचाये रखने का वचन दे दें। युवाओं से कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे हमारे माता-पिता, परिवार और देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचती हो। देश में जल, पर्यावरण, बेटियां और बूढ़े माता-पिता सुरक्षित रहें, इसके लिये हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा।

बनाएंगे एक करोड़ सदस्य
विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि ‘मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’ एक गैरराजनैतिक संगठन के रूप में सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का कार्य करेगा। इसमें पहले वर्ष में भारतवर्ष से एक करोड़ सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है। संगठन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपदा पीड़ितों की मदद, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, दहेज प्रथा, छूआ-छूत के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। संगठन सामाजिक बुराइयों से लड़ने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के लिये कार्य करेगा।

ये नम्बर किया जारी
इस अवसर पर ‘मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’ संगठन की सदस्यता के लिये हेल्पलाइन नम्बर 1800-1020-519 जारी किया गया। एचपी अग्रवाल, जे.पी. सिंघल, धमेन्द्र सिंह धन्नू भैया, सतीश गर्ग, विशन गुप्ता, रवि रावत, चन्द्रप्रकाश, गजेन्द्र सिंह, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे ।