
Temple Dress code: वृंदावन के पागल बाबा मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। अगर मॉर्डन कपड़े पहनकर आते हैं, तो मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे। छोटे कपड़े पहनकर आने वालों को मंदिर में दर्शन करने नहीं जाएगा। पागल बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों हिदायत दी गई है।
कटी-फटी जींस पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे
महिला और पुरुष सभ्य कपड़े पहनकर मंदिर में आएं। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, नाइट सूट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस और फ्रॉक पहनकर आने पर मंदिर के बाहर ही रहना होगा। इसके पहले भी वृंदावन के राधादामोदर मंदिर में गोस्वामियों ने श्रद्धालुओं को पारंपरिक कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया था। छोटे और कटे कपड़ों में मंदिर में नहीं घुसने की हिदायत दी थी। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सूचना बोर्ड लगाए थे। सूचना बोर्ड में लिखा गया था कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करें।
पागल बाबा मंदिर
पागल बाबा मंदिर 221 फीट ऊंचा सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना है। यह मंदिर करीब 150 फीट चौड़ाई में बना है। ऐसा दावा है कि विश्व में यह अपने किस्म का 9 मंजिल वाला पहला मंदिर है। आठ बीघे में मंदिर बना होगा तो 5 बीघे में यहीं पर गौशाला बनी हुई है। यहां पर विशाल पागल बाबा हॉस्पिटल भी बना हुआ है। पागल बाबा मंदिर को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं।
Published on:
16 Sept 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
