12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आठ साल की छात्रा ने सात दिन में पूरी की 84 काेस की ब्रजधाम यात्रा

Highlights दिल्ली से मधुरा अपनी मां के साथ पहुंची थी बच्ची ब्रज में 84 काेस की यात्रा पूरी करने में लगे 7 दिन

less than 1 minute read
Google source verification
mathura.jpg

ब्रज धाम परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा करती आठ साल की बच्ची

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मथुरा। दिल्ली से मथुरा पहुंची महज आठ वर्ष की बच्ची ने महज सात दिन में ब्रज धाम की परिक्रमा पूरी की है। कक्षा एक में पढ़ने वाली यह बच्ची अपनी मां के साथ दिल्ली से मथुरा पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: Greater Noida की सड़कों पर दुर्घटना के बाद घिसटता दिखा दुर्लभ जानवर 'साही' वन विभाग इलाज में जुटा

मूल रूप से इलाहाबाद के हड़िया गांव की रहने वाली आठ वर्षीय मंशा का परिवार दिल्ली में रहता है। मंशा के पिता का निधन हाे चुका है। वह अपनी बड़ी बहनों भाईयों और मां के साथ दिल्ली में रहती है। अक्टूबर माह में चल रहे पुरषाेत्तम मास में मंशा अपनी मां मिथलेश शुक्ला के साथ मथुरा पहुंची। मधुबन में मां मिथलेश के साथ मंशा ने अपनी यात्रा शुरू की और महज सात दिन में इस यात्रा काे पूरा भी कर लिया।

यह भी पढ़ें: अब थानों से गुम नहीं हाेंगे शिकायती पत्र, थाने आने वाले हर फरियादी काे मिलेगी रिसीविंग, जानिए नया नियम

ब्रज चाैरासी काेस के परिक्रमा मार्ग की लंबाई करीब 268 किलाेमीटर है। यह परिक्रमा मार्ग उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और राजस्थान राज्य से हाेता हुआ जाता है। इस परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा करने वाले राधे के भक्तों के लिए 25 पड़ाव स्थल भी हैं।