
वितरण कंपनियों के वित्त विभागों की होगी स्पेशल ऑडिट
मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राम मंदिर को लेकर कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या है। वहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो पुराने मंदिर हैं उनका भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा। दिव्य अयोध्या और भव्य अयोध्या का जो संकल्प है उसे हम चरितार्थ करेंगे।
अयोध्या के मंदिरों को दिव्य रूप में लाने का संकल्प
यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा दौरे पर हैं। और दौरे के आखरी दिन उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या सरकार की प्राथमिकता में है और मुख्यमंत्री ने दीप उत्सव के दौरान यह भी ऐलान किया था कि अयोध्या में जो मंदिर हैं उनका जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। हमारी सरकार का जो उद्देश्य है भव्य अयोध्या दिव्य अयोध्या के संकल्प को हम लोग साथ लेकर चल रहे हैं और उस उद्देश्य को हम लोग चरितार्थ भी करेंगे। उनका कहना है कि अयोध्या क्या जो प्राचीन और वास्तविक स्वरूप है हम उस रूप में अयोध्या को लाने का पूरा प्रयास करेंगे। हमारा मकसद यही है आसपास के लोग हैं और जो नौजवान हैं जो श्रद्धालु यहां आएंगे उनके जरिए से एक इनकम कहा जो सोर्स है वह बनेगा।
Published on:
29 Oct 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
