
Potato farmers
मथुरा। सर्दी और कीड़ों से आलू के बचाव के लिए किसानों ने अब नया तरीखा ढूंढा है। किसान अपने खेत में कीटनाशक दवाओं के साथ-साथ शराब का छिड़काव कर रहे है आलू किसानों का मानना है कf शराब का छिड़काव करने से आलू के लिए अच्छा होता है।
एक एकड़ में एक पौवा
कड़ाके की ठण्ड और कीड़ों से आलुओं को बचाने के लिए राया कस्बे के किसान अपने खेतों में देशी शराब का छिड़काव कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि खेत में देशी शराब का छिड़काव करने से आलू की फसल में कई फायदे होते है। आलू किसान गुलाब सिंह ने बताया की शराब आलू की फसल में लगने वाले रोग को रोकती है। आलू को ख़राब नहीं होने देती है। खेत में जो आलू उगता है, वो पतला न होकर मोटा उगता है। शराब को कीटनाशक दवा में मिलाकर छिड़काव किया जाता है एक एकड़ आलू की फसल में एक पौवा शराब का डालते हैं। फसल पर पारा का असर भी नहीं होता है।
ये बोले जिला कृषि अधिकारी
जब फोन पर जिला कृषि अधिकारी धुरेंद्र से आलू की फसल पर शराब के छिड़काव के बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा- जो शराब का छिड़काव कर रहा है, उससे पूछिए क्या नुकसान है क्या फायदा। जो शराब पीता है, वो ही बता सकता कि कितना नुकसान है और कितना नहीं।
Published on:
10 Jan 2019 03:03 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
