27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में फौजी ने युवतियों से की छेड़छाड़, विरोध करने पर टीटी को पीटा

जीआरपी ने फौजी को पकड़कर भेजा जेल, जानिए पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
 You can travel by train from Bhilwara in this way

You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way

मथुरा। मालवा एक्सप्रेस से उज्जैन की यात्रा कर रही दो युवतियों के साथ ट्रेन में एक फौजी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब लोगों ने विरोध किया तो गालीगलौज करने लगा। शिकायत पर पहुंचे टीटी के साथ भी फौजी ने मारपीट कर दी। इस दौरान जीआरपी ने फौजी को मथुरा जंक्शन पर उतार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: ननद-भाभी में झगड़े के बाद पथराव, लाठी-डंडे चले, एक की मौत, फोर्स तैनात

ये है पूरा मामला
घटना शनिवार की रात की है। मालवा एक्सप्रेस के एस3 कोच की सीट नंबर 64 और 65 पर दो युवतियां यात्रा कर उज्जैन जा रही थीं। सीट नंबर 68 पर एक विपिन नामक फौजी बैठा था। जैसे ही ट्रेन मथुरा की ओर आयी, फौजी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। यात्रियों ने विरोध किया तो फौजी ने गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद यात्रियों ने टीटी रविकांत पांचाल को बुलाया। टीटी ने विरोध किया तो फौजी ने टीटी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस बीच जीआरपी एस्कार्ट आ गया। जीआरपी ने फौजी को पकड़कर मथुरा जंक्शन पर उतार लिया। जीआरपी ने फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि फौजी पीकरीकला मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है और भोपाल में उसकी तैनाती है।