
You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way,You can travel by train from Bhilwara in this way
मथुरा। मालवा एक्सप्रेस से उज्जैन की यात्रा कर रही दो युवतियों के साथ ट्रेन में एक फौजी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब लोगों ने विरोध किया तो गालीगलौज करने लगा। शिकायत पर पहुंचे टीटी के साथ भी फौजी ने मारपीट कर दी। इस दौरान जीआरपी ने फौजी को मथुरा जंक्शन पर उतार कर जेल भेज दिया है।
ये है पूरा मामला
घटना शनिवार की रात की है। मालवा एक्सप्रेस के एस3 कोच की सीट नंबर 64 और 65 पर दो युवतियां यात्रा कर उज्जैन जा रही थीं। सीट नंबर 68 पर एक विपिन नामक फौजी बैठा था। जैसे ही ट्रेन मथुरा की ओर आयी, फौजी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। यात्रियों ने विरोध किया तो फौजी ने गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद यात्रियों ने टीटी रविकांत पांचाल को बुलाया। टीटी ने विरोध किया तो फौजी ने टीटी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस बीच जीआरपी एस्कार्ट आ गया। जीआरपी ने फौजी को पकड़कर मथुरा जंक्शन पर उतार लिया। जीआरपी ने फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि फौजी पीकरीकला मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है और भोपाल में उसकी तैनाती है।
Published on:
04 Nov 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
