
मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में आग लगने के बाद उठती लपटें
मथुरा के वृंदावन गार्डन होटल में गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। होटल की ऊपरी माले पर लगी इस आग से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मथुरा में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के पास बसेरा ग्रुप का वृंदावन गार्डन होटल है। होटल की ऊपरी मंजिल में गुरुवार सुबह धुंआ दिखा और देखते ही देखते से आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। आग देख होटल स्टाफ और होटल में मौजूद लोग बाहर की ओर दौड़े। बाकी लोग बाहर आ गए लेकिन होटल के चार कर्मचारी आग में फंस गए।
आग की चपेट में आए कर्मचारियों को जब तक बाहर निकाला जाता, उनमें से दो की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाते हुए आग के बीच फंसे कर्मचारियों को निकाला। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
मथुरा सीएमओ कार्यालय के नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ भूदेव ने हादसे के बाद कहा, ''होटल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मेडिकल टीम मौके पर भेजी गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया जिसमें से एक घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है। हमें वहां से 2 शव मिले हैं जिनकी मृत्यु दम घुटने से हुई है।"
आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में पुलिस और होटल कर्मचारी आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना मान रहे हैं।
होटल में काफी संख्या में ठहरे थे लोग
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि होटल में काफी संख्या में दूसरे शहरों से आ लोग भी ठहरे हुए थे। आग लगने की घटना से कोई मेहमान हताहत नहीं हुआ है। होटल के चार कर्मचारी उपरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में सो रहे थे। यही चार लोग आग की चपेट में आए। जिसमें से दो की मौत हो गई।
Updated on:
03 Nov 2022 10:19 am
Published on:
03 Nov 2022 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
