
Fire in car
मथुरा। यमुनाएक्सप्रेसवे (Yamuna express way ) पर नोएडा (Noida ) से आगरा (Agra) की तरफ आ रही एक गाड़ी अचानक पलट गई और आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
ये है मामला
रविवार को नोएडा से आगरा की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी थाना सुरीर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन संख्या 82 पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने के कारण स्पार्किंग होते ही गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी में फंसे हुए चालक इम्तियाज निवासी लोनी थाना बलदेव मथुरा की गाड़ी में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी में सवार दो व्यापारी लीलू और नदीम आग की लपटों से झुलस जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे कर्मचारी और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे कर्मचारियों की मदद से गाड़ी से मृतक को बाहर निकाला। गाड़ी में फंसे हुए दोनों व्यापारियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उपचार के लिए भेजा। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
गाड़ी पलटने के बाद लगी आग
यमुना एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य तिवारी लाल ने बताया कि दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी मथुरा जा रही थी। अचानक पुलिया से टकराई और पलट गई, जिससे आग लग गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Published on:
11 Aug 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
