मथुरा। थाना नौहझील इलाके के गांव सामंता गढ़ी से नगलाबरी मांट जा रही बारात से भरी बस ने सुरीर पेट्रोल पम्प के सामने एसयूवी कार और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार और बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में कई लोग हो गए हैं।
बारात में जाते वक्त हुआ हादसा
मथुरा के नौहझील इलाके में बस संख्या UP-85 AJ-9740 ने सुरीर इलाके में पेट्रोल पम्प के पास एक कार और बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में केरन पुत्र रणवीर निवासी मगोर्रा, धर्मेंद्र उर्फ निनुआ पुत्र रणवीर, प्रवीण कुमार पुत्र महेंद्र निवासी मगोर्रा, तालेवर पुत्र लखीचंद निवासी नौहझील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची हादसे में मृत लोगों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इस हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को सुचना दी गयी तो ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया।