
loot
मथुरा। OLX पर सस्ती कीमत में गाड़ी बेचने का झांसा देकर टटलू गिरोह के बदमाशों ने गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स और उसके दोस्त को मथुरा बुला लिया और गोवर्धन-बरसाना के बीच के जंगलों में हथियारों के बल पर लाखों की नकदी, एटीएम कार्ड और मोबाइल आदि समान भी लूट लिए। बाद में किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर पीड़ित थाना गोवर्धन पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के रहने वाले बुद्ध प्रकाश ने OLX पर एक स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी देखी। साइट पर दिए नंबर पर बुद्ध प्रकाश ने संपर्क किया तो राहुल गुप्ता नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई। गाड़ी पसंद आने पर करीब चार लाख में गाड़ी का सौदा तय हो गया। बुद्ध प्रकाश के मित्र राकेश कुमार भारती ने बताया कि बात होने के बाद गाड़ी विक्रेता राहुल ने उन्हें कैश लेकर मथुरा आने के लिए कहा। इस पर बुद्ध प्रकाश ने आधा कैश और बाकी रकम का चेक देने की बात कही। रविवार को बुद्ध प्रकाश अपने मित्र राकेश भारती के साथ मथुरा आ गए। उन्होंने बताया कि गोरखपुर से चलने और गोवर्धन पहुंचने तक गाड़ी मालिक राहुल गुप्ता उनसे लगातार फोन पर सम्पर्क में था। गोवर्धन बस स्टैंड पर भी उसने दोनों को लेने के लिए एक बाइक पर युवक को भेजा और उसी के साथ आने के लिए बोला। राकेश कुमार भारती ने बताया कि गोवर्धन से दो बाइकों पर उन्हें बरसाना से पहले कच्चे रास्ते पर ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद 6-7 लोगों ने तमंचे उन पर तान दिए। इसके बाद बदमाशों ने उनसे दो लाख 10 हज़ार की नगदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिए। उसके बाद उन्हें छोड़ दिया। किसी तरह दोनों पीड़ित पैदल की रास्ता पूछते हुए गोवर्धन थाने पहुंचे और पुलिस को आप बीती सुनाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Published on:
26 Mar 2018 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
