12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राधाकुंड में सेवा करने वाले श्रद्धालुओं के बीमार होने पर जागा प्रशासन, किया ये काम, देखें वीडियो

-2016 में 300 श्रद्धालु बीमार और तीन की मौत हुई थी-इसके बाद भी प्रशासन लगातार बरत रहा लापरवाही-अब दूषित कुंड के पानी की सफाई कराई जाएगी

2 min read
Google source verification
राधाकुंड में सेवा करने वाले श्रद्धालुओं के बीमार होने पर जागा प्रशासन

राधाकुंड में सेवा करने वाले श्रद्धालुओं के बीमार होने पर जागा प्रशासन

मथुरा। राधाकुंड में दूषित पानी पीने से करीब 80 लोग बीमार पड़ गए हैं। गिरिराज अस्तपताल सहित कस्बा के आधा दर्जन क्लीनिक व अस्पतालों में मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने पर मथुरा रेफर किया गया। रामकिशन मिशन में करीब 20 लोग भर्ती है। बीमारी पड़ने का कारण राधारानी कुंड में दुषित पानी पीने तथा स्नान करने एवं कस्बा में सिंथेटिक दूध से निर्मित मिठाई से बताया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। मिठाइयों के नमूने लिए। कुंड की सफाई कराने का निर्देश दिया। अब चेतावनी बोर्ड भी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जिस कुंड में 10 हजार लोग कर रहे नियम सेवा, उसका जल आचमन लायक भी नहीं...जानिए क्या कहती है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट

ये है मामला
पिछले कई दिनों से लोगों का बीमार पड़ना जारी है। प्रतिदिन उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसमें खाद विभाग प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्योंकि एनजीटी के आदेश के बाद भी राधा श्याम कुंड के घाटों पर दूषित जल होने का चेतावनी बोर्ड नही लगाए। गोवर्धन एसडीएम राहुल यादव के आदेश के बाद भी कुंड के दूषित जल को साफ नहीं कराया गया। राधाकुंड में हजारों की संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु भक्त 30 दिन नियम सेवा कर रहे हैं। राधा श्याम कुंड में स्नान कर कुंड का जल ग्रहण करते हैं। कुंड का दूषित जल होने से लोग बीमार पड़ रहे है।

गिरिराज अस्तपताल में चल रहा निःशुल्क इलाज
राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित गिरिराज अस्तपताल में करीब 40 लोग दवा ले चुके हैं। 20 लोगों का इलाज चल रहा है। डॉक्टर भगवत गोस्वामी और अशोक गोस्वामी ने बताया अभी तक उल्टी दस्त के मरीज आए हैं। कुंड का दूषित जल पीने की शिकायत मिल रही है। मरीज कई दिन से आ रहे हैं। 50 से अधिक लोगों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Utility News: 37 की जगह अब 39 बीमारियों का होगा फ्री इलाज, जानिए कौन-कौन से रोग इस लिस्ट में शामिल

ये हुए उल्टी-दस्त से बीमार
ओली राय, दीप्ति देहि, बोहन दास, अंजलि, लव क्रांति, रेनू कुंड, परिमंडल, प्रतिमा, जोश मन्ना, सविता, मृत्युंजय सरकार, अनीता, मनमोहन, विद्या धार, सोमनाथ, सुनील, रोहिणी, उमेश सरकार, ओकेल पाल, घुरली दास, अजय सरकार, एस महक, मुल्लू चौधरी, लक्ष्मी रानी सहा, देवकीनंदन, काजल पाल, सुनील चांद, संध्या दासी, पीतम गांगुली, अनामिका सहन, शीला दत्त, ज्योत्सना सरकार, रवि आदि लोग बीमार हैं।

सीएचसी डॉक्टर और नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण
राधाकुंड में उल्टी-दस्त से बीमार हुए लोगों की खबर सुनते ही गोवर्धन सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र प्रभारी रूपेश सिंह व नायब तहसीलदार सतीश चंद्र निरीक्षण करने पहुंचे। बीमार लोगों से हाल जाना। बताया कि अस्पताल में आधा दर्जन लोग भर्ती हैं। उल्टी दस्त के शिकार हैं। किसी भी मरीज की हालत गंभीर नही है। मरीजों को दवा दे दी गई है, हालत सामान्य है। वहीं नायब तहसीलदार सतीश चंद्र ने कुंड ने दूषित पानी को साफ करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार को दिए गए। बताया गया कि जल्द कुंड पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए जाएंगे।

तीन साल पहले 300 लोग हुए थे बीमार तीन की हुई थी मौत
राधाकुंड में उल्टी दस्त से नवम्बर, 2016 में 300 लोग बीमार हुए और तीन की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता से काबू पाया गया था। राधा रानी का कुंड और सप्लाई का पानी दूषित पाया गया था।