मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अदालत ने शाही ईदगाह को विवादित परिसर मानने से इनकार कर दिया है… और हिंदू पक्ष की अर्जी को खारिज कर दिया है… इसे हिंदू पक्ष के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है.. जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। अर्जी खारिज होने के बाद हिन्दू पक्ष ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तमाम साक्ष्य के बावजूद सत्य को ठुकराया गया। फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और दोगुनी ताकत से सच सामने लाएंगे।