गांव में रामायण के पाठ की बात कहकर आया पति दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था, तभी पत्नी को लग गई भनक और वो परिजनों और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई।
मथुरा। पत्नी को धोखा देकर दूसरे विवाह की तैयारी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। जैसे ही पहली पत्नी को इस बात की भनक लगी तो वो पुलिस को साथ लेकर विवाह स्थल पर पहुंच गई और जमकर हंगामा काटा। इस दौरान मंडप में दूल्हा बना उसका पति मौके से फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित महिला ने पति व उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के महरौली निवासी रजनी ने चार साल पहले मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी शिवशंकर से आर्य समाज मंदिर दिल्ली में ही शादी की थी। दोनों दिल्ली में ही रहते हैं और उनकी चार माह की एक बेटी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व शिवशंकर अपनी पत्नी रजनी से गांव में रामायण पाठ होने की बात कहकर अपने गांव आ गया। यहां परिवार वाले उसकी दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे थे। 19 नवंबर को मथुरा-राया रोड पर लक्ष्मीनगर स्थित एक मैरिज होम में उसकी शादी थी। जैसे ही उसकी शादी की बात पत्नी को पता चली तो उसने शिवशंकर को फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव ही नहीं किया। बाद में उसने शिवशंकर के भाई के फोन पर बात की तो उसने बताया कि शिवशंकर घोड़ी पर बैठा है। इसके बाद रजनी परिजनों को लेकर मथुरा पहुंच गई और मामले की सूचना थाना यमुनापार पुलिस को दी। वो पुलिस और परिजनों के साथ मैरिज होम पहुंच गई और जमकर हंगामा काटा। पत्नी को देख मंडप में बैठा उसका पति वहां से रफूचक्कर हो गया। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर थाना यमुनापार पुलिस ने शिवशंकर और उसके माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।