
कोरोना वॉरियर्स को भारतीय सेना का सलाम, पुष्प वर्षा कर किया उत्साहवर्धन
मथुरा. कोविड-19 के कर्मवीर योद्धाओं का भारतीय सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। इस लड़ाई में फतेह हासिल करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कोरोना के कर्मवीर योद्धाओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई और सेना के जवानों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पूरा देश कोरोना वॉरियर्स के स्वागत में अपनी पलकें बिछाकर बैठा हुआ है और भारतीय सेना के जवानों के द्वारा देश के साथ-साथ कान्हा की नगरी में कर्मवीर योद्धाओं का फूल माला और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सेना के जवान पहुंचे और कोविड-19 के कर्मवीरों को सलूट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सेना के अधिकारी ऋषि भनोट ने बताया कि आज देश की तीनों सेना अपने अपने तरीके से कोविड-19 के वीरों का स्वागत कर रही हैं। कहीं हेलिकॉप्टर के द्वारा अस्पतालों पर फूल बरसाए जा रहे हैं तो कहीं भारतीय जल सेना द्वारा समुद्र में जहाजों पर रंग बिरंगी लाइट लगाकर कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर कोरोना वॉरियर्स के ऊपर पुष्प वर्षा की गई और उनका उत्साह वर्धन किया गया की इस लड़ाई में वह अपना योगदान दे रहे हैं वह इसी तरह से अपना योगदान देते रहें ।
Published on:
03 May 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
