
Mudiya Mela 2024
Mudiya Purnima Mela 2024: गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए रेलवे और रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे ने कई ट्रेनों को मथुरा जंक्शन स्टेशन तक बढ़ा दिया है, जबकि रोडवेज ने मेले के लिए 500 से अधिक बसों को सड़कों पर उतार दिया है। इसके साथ ही, मथुरा जंक्शन और गोवर्धन स्टेशन पर रेलवे ने अतिरिक्त टिकट खिड़कियां और अधिकारियों की तैनाती की है।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने गाड़ी सं. 11901/11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक विस्तारित कर दिया है। यह ट्रेन 17 से 24 जुलाई तक आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन के बीच और 18 से 24 जुलाई तक मथुरा जंक्शन से आगरा कैंट के बीच चलेगी। इसके साथ ही गाड़ी सं. 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन 16 से 23 जुलाई तक आगरा कैंट से ग्वालियर के बीच और 17 से 24 जुलाई तक ग्वालियर से आगरा कैंट के बीच चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन धौलपुर और मुरैना में भी रुकेगी।
रेलवे ने मेले में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए आगरा कैंट-मथुरा जंक्शन स्टेशन के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इटावा-आगरा कैंट मेमू ट्रेन को मेला स्पेशल के तौर पर मथुरा जंक्शन तक और गाड़ी सं. 11808 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू ट्रेन को ट्रेन 16 से 23 जुलाई के मध्य मथुरा जंक्शन से चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही गाड़ी सं. 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट मेमू ट्रेन को 16 से 23 जुलाई के मध्य मथुरा जंक्शन से चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 01909/01910 मैनपुरी-आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू ट्रेन को 16 से 23 जुलाई के बीच मथुरा तक बढ़ा दिया गया है। गाड़ी सं. 04164 आगरा कैंट-इटावा मेमू ट्रेन को 16 से 23 जुलाई के बीच मथुरा तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं को मथुरा जंक्शन से बस से गोवर्धन पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। मथुरा से गोवर्धन आने और जाने का किराया 50 रुपये रखा गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि मेले के लिए 800 से अधिक बसों का संचालन होगा। इसके अलावा 100 बसों को रिजर्व में रखा गया है। मेले में 250 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निगम ने मेला क्षेत्र को 7 सेक्टर में विभाजित किया है।
Updated on:
16 Jul 2024 12:37 pm
Published on:
16 Jul 2024 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
