
मथुरा। अक्टूबर 2016 में एक आईपीएस अधिकारी चर्चा में आया। कम उम्र और मासूम सा दिखने वाला यह आईपीएस तब पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर और रोडवेज बस में सवार होकर कानपुर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचा था। अब यही आईपीएस अधिकारी एक बार फिर चर्चा में है। नाम है प्रभाकर चौधरी और मौजूदा पोस्टिंग एसएसपी, मथुरा।
सुरक्षा को लेकर हुई कहासुनी
दरअसल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा गुरुवार को मथुरा आए हुए थे। इस दौरान हमेशा की तरह भाजपा नेता जोश में होश खो बैठे। भाजपा नेता स्वागत और फोटो खिंचाने के चक्कर में मर्यादा तो भूले ही डिप्टी सीएम की सुरक्षा का भी खयाल नहीं रखा। इसे देख एसएसपी प्रभाकर चौधरी का पारा चढ़ गया। उन्होंने पार्टी नेताओं को ऐसा करने से रोका तो भाजपा नेताओं और एसएसपी के बीच कहा सुनी हो गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने खोया आपा
गरमा गरमी के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने साफ़ कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह यहां अपने लिए नहीं आए हैं। भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष से की। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मौके पर ही शालीनता खोते हुए गाली गलौज करते हुए भी सुनाई दिए।
Published on:
11 May 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
