scriptआंधी तूफान के बाद मथुरा पहुंचे डीप्टी सीएम, आपदा प्रभावित लोगों को बांटे चेक | UP Deputy CM Dr Dinesh Sharma in Mathura after Storm | Patrika News
मथुरा

आंधी तूफान के बाद मथुरा पहुंचे डीप्टी सीएम, आपदा प्रभावित लोगों को बांटे चेक

उप मुख्‌यमंत्री ने आंधी तूफान से प्रभावित परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की इसके साथ ही सहायता राशि प्रदान की।

मथुराMay 10, 2018 / 07:00 pm

अमित शर्मा

Dinesh Sharma
मथुरा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा मथुरा पहुंच यहां उन्होंने आंधी तूफान के बाद के हालात का जायजा लिया। उप मुख्‌यमंत्री ने आंधी तूफान से प्रभावित परिवारों के प्रति सांत्वना प्रकट की इसके साथ ही लोगों को सहायता राशि प्रदान की।
गुरुवार दोपहर सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे। इस दारौन उन्होंने आंधी तूफान में मरने वालों के परिजनों को चार 4 -4 लाख रूपए की राहत राशि प्रदान की और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मीडिया से रूबरू होते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था पर जीरो टोलरेंस है और अपने काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही करता हुआ मिलेगा तो हमारी सरकार उसको माफ़ नहीं करेगी। साथ ही उन्होंंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आपदा के बाद तत्काल राहत पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को हुई पशुधन की हानि का भी आंकलन करा कर राहत राशि दी जाएगी।

Home / Mathura / आंधी तूफान के बाद मथुरा पहुंचे डीप्टी सीएम, आपदा प्रभावित लोगों को बांटे चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो